DSSSB Recruitment 2022: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने लाइब्रेरियन, टीजीटी और सहायक शिक्षक (नर्सरी) और अन्य के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 19 अक्टूबर से आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर, 2022 है। भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 632 रिक्तियों को भरना है।
वैकेंसी डिटेल
कुल पद- 612
लाइब्रेरियन – 100 पद
असिस्टेंट टीचर नर्सरी – 04 पद
टीजीटी कंप्यूटर साइंस – 106 पद
डोमेस्टिक साइंस टीचर – 201 पद
फिजिकल एजुकेशन टीचर – 201 पद
आयु सीमा
आवेदकों की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
शैक्षिक योग्यता
- लाइब्रेरियन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास लाइब्रेरी साइंस में बैचलर डिग्री होनी चाहिए और साथ ही दो साल का एक्सपीरियंस होना भी आवश्यक है।
- जो भी उम्मीदवार असिस्टेंट टीचर नर्सरी पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनके पास 45 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास नर्सरी टीचिंग एजुकेशन में डिप्लोमा सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।
- टीजीटी कंप्यूटर साइंस पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास बीसीए या बीई की डिग्री या बीटेक या ग्रेजुएशन के साथ ए लेवल एग्जाम पास होना आवश्यक है।
- डोमेस्टिक साइंस टीचर पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास डोमेस्टिक साइंस / होम साइंस में बैचलर डिग्री और बीएड की डिग्री होनी चाहिए।
- जो भी उम्मीदवार फिजिकल एजुकेशन टीचर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास बीपीएड की डिग्री होनी आवश्यक है।
DSSSB Recruitment 2022 official notification
आवेदन शुल्क
अनारक्षित श्रेणी के आवेदकों को 100 रुपये का शुल्क देना आवश्यक है, जबकि महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी (विकलांग व्यक्ति) और भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।
अभी पढ़ें – नौकरी से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By