अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली में नौकरी करने का मौका है। सैलरी करीब ढाई लाख रुपये होगी। भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। पदों की संख्या 199 है। योग्य और इच्छुक कैंडिडेट साइट खुलने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर पदों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरकर अप्लाई कर सकते हैं।
199 पदों के लिए नोटिफिकेशन
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली ने अलग-अलग विभागों में रिक्त 199 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य और इच्छुक कैंडिडेट 10 अप्रैल 2025 से अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 मई 2025 है। ऑनलाइन आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि के अनुसार ही होना चाहिए। कैंडिडेट अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार ही आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग कैटेगिरी के लिए निर्धारित किया गया है। सामान्य (General) और OBC कैंडिडेट के लिए 3000 रुपये तथा ईडब्ल्यूएस (EWS) और एससी (SC)/एसटी (ST) कैंडिडेट के लिए 2400 रुपये शुल्क तय हुआ है। बता दें कि SC/ST उम्मीदवारों के आवेदन शुल्क के वापस कर दिया जाएगा। पीडब्ल्यूबीडी (PWBD) उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरने में शुल्क की छूट दी गई है।
वेतन
प्रोफेसर: 1,68,900 रुपये – 2,20,400 रुपये
एडिशनल प्रोफेसर: 1,48,200 रुपये – 2,11,400 रुपये
एसोसिएट प्रोफेसर: 1,38,300 रुपये – 2,09,200 रुपये
असिस्टेंट प्रोफेसर: 1,01,500 रुपये – 1,67,400 रुपये
आवेदन करने के स्टेप
स्टेप 1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2. इसके बाद होमपेज पर भर्ती लिंक ढूंढें।
स्टेप 3. खुद को रजिस्टर करें और लॉगइन क्रेडेंशियल जनरेट करें।
स्टेप 4. लॉगइन क्रेडेंशियल का उपयोग करके फॉर्म भरें।
स्टेप 5. पेमेंट भरें और सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 6. फ्यूचर के रेफरेंस के लिए एप्लिकेशन फॉर्म को सेव करें।