BPSC 67th Prelims 2022: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली बीपीएससी 67th प्रिलिम्स परीक्षा 2022 (BPSC 67th Prelims 2022) में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है।
दरअसल आयोग ने उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में बीपीएससी ने 7 केंद्रों में बदलाव किया है वहीं इसके साथ ही सेंटर कोड भी जारी कर दिए गए हैं।
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा इस परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर 2022 को किया जाएगा। परीक्षा एक ही शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है। छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
BPSC 67th Prelims 2022: जिलेवार कोड जारी
बीपीएससी की ओर से 23 सितंबर को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रततियोगिता पुनर्परीक्षा का आयोजन राज्य के 38 जिलों के 1153 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। इन परीक्षा केंद्रों की जिलावार/कोड वार सूची भी जारी की जा रही है। पश्चिमी चंपारण जिसमें परीक्षा केंद्र कोड 0001 से 0031 तक के अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसी प्रकार से पटना जिले में कोड संख्या 1069 से 1153 के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी।
ऑफिशियल नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें
दरअसल 8 मई को पेपर लीक होने के चलते बीपीएससी 67वीं पीटी परीक्षा रद्द कर दी गई थी। पेपर लीक मामले में कई लोगेों को गिरफ्तार भी कर लिया गया था। इस परीक्षा का आयोजन अब 30 सितंबर को एक ही दिन में किया जाएगा। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी और छात्रों को केंद्र पर एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है।
अभी पढ़ें – नौकरी से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By