Bihar Police Constable Admit card 2022: सेंट्रल बोर्ड ऑफ कांस्टेबल सिलेक्शन द्वारा आयोजित की जाने वाली बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2022 (Bihar police constable exam 2022) में भाग लेने वाले छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल बोर्ड द्वारा इस परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया जा चुका है।
बोर्ड द्वारा जारी तारीखों के मुताबिक इसका आयोजन प्रदेश भर में 16 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। परीक्षा के एडमिट कार्ड को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान तो नहीं किया गया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक ये 30 सितंबर 2022 को जारी किया जाएगा। इस परीक्षा में जिन भी उम्मीदवारों ने भाग लिया है वे आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
Bihar Police Constable Admit card 2022: एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं।
– उसके बाद नए पेज पर नोटिफिकेशन की लिंक पर क्लिक करें।
– अब वहां पर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड की लिंक पर क्लिक करें।
– अब नए पेज पर अपना नाम व अन्य जानकारी डालें।
– उसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
– इसे डाउनलोड कर लें या फिर इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर सुबह नौ बजे तक पहुंचना सुनिश्चित करें। अधिसूचना में उल्लेख किया गया है कि उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट और उनके साथ एक वैध आईडी प्रूफ भी ले जाना होगा। इसके साथ ही उन्हें परीक्षा केंद्र पर 2 हालिया पासपोर्ट साइज फोटो भी ले जाने होंगे।
अभी पढ़ें – नौकरी से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By