BPSC 68th Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने परीक्षा के प्रारंभिक और मुख्य दोनों चरणों के लिए परीक्षा अंकन योजना में बदलाव की घोषणा की। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट – bpsc.bih.nic.in पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
वहीं बीपीएससी ने संशोधित बदलावों का हवाला देते हुए आवेदन जमा करने की समय सीमा 30 दिसंबर तक बढ़ा दी है। उम्मीदवारों को 10 जनवरी, 2023 तक अपने आवेदन में बदलाव करने की अनुमति होगी।
बीपीएससी सीसीई प्रारंभिक परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग
नई मार्किंग योजना के अनुसार सभी 150 प्रश्नों पर समान रूप से निगेटिव मार्किंग लागू होगी। इस मामले में, सही उत्तर के लिए 1 अंक और गलत उत्तर के लिए ¼ अंक होंगे। इसलिए, यदि किसी प्रश्न का गलत उत्तर दिया जाता है या एक प्रश्न के लिए दो विकल्प चिह्नित किए जाते हैं, तो कुल 0.25 अंक काटे जाएंगे। अनुत्तरित प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा।
मुख्य परीक्षा के पैटर्न में बदलाव
मुख्य परीक्षा योजना में, BPSC मुख्य में चार सब्जेक्टिव प्रकार और एक MCQ आधार परीक्षा आयोजित करेगा। सभी परीक्षाएं तीन घंटे की अवधि में होंगी। संशोधित पैटर्न के अनुसार, सामान्य हिंदी परीक्षा प्रकृति में उत्तीर्ण होगी और उम्मीदवारों को इस पेपर को उत्तीर्ण करने के लिए 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। इसी तरह, वैकल्पिक विषय भी क्वालीफाइंग है और इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
बता दें मुख्य कट-ऑफ की गणना उम्मीदवारों के जीएस 1, जीएस II और निबंध के अंकों के आधार पर की जाएगी।
283 पदों के लिए परीक्षा
बीपीएससी के सचिव अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि 68वीं पीटी में आवेदन तिथि 20 से बढ़ाकर 30 दिसंबर कर दी गई है। अब तक 3 लाख आवेदन आए हैं। उम्मीद है 10 दिनों में एक लाख और आवेदन आएंगे। परीक्षा 283 पदों के लिए होगी। मूल्यांकन पद्धति में बदलाव किया गया है। इसमें नॉर्मलाइजेशन पद्धति का प्रयोग होगा।
इन विभागों में होगी नियुक्ति
- पुलिस उपाधीक्षक : 08
- जिला समादेष्टा : 01
- जिला अग्निशमन पदाधिकारी : 19
- काराधीक्षक : 02
- राज्य कर सहायक आयुक्त : 07
- अवर निर्वाचन पदाधिकारी : 08
- अवर निबंधक-संयुक्त अवर निबंधक : 20
- श्रम अधीक्षक : 01
- नियोजन-जिला नियोजन पदाधिकारी : 03
- प्रोबेशन पदाधिकारी : 01
- सहायक निबंधक सहयोग समितियां : 04
- सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय : 05
- ईख पदाधिकारी : 02
- बिहार शिक्षा सेवा : 04
- श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी : 35
- अपर जिला परिवहन पदाधिकारी : 01
- ग्रामीण विकास पदाधिकारी : 07
- प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी : 40
- राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष : 39
- आपूर्ति निरीक्ष्रक : 14
- प्रखंड अनुसूचित जाति एवं अनु जनजाति कल्याण पदाधिकारी : 60
बीपीएससी 68वीं भर्ती परीक्षा और परिणाम की तिथियां ( BPSC 68th Exam Result Date)
68वीं प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी 2023 को आयोजित होगी। इसका रिजल्ट 27 मार्च 2023 को जारी किया जाएगा। मुख्य परीक्षा 12 मई 2023 को होगा। मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 26 जुलाई 2023 को जारी किया जायेगा। साक्षात्कार 11 अगस्त 2023 को और फाइनल रिजल्ट नौ अक्टूबर 2023 को जारी किया जाएगा।
और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By