BECIL Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए शानदार खबर है। ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने जनसंपर्क विभाग, मध्य प्रदेश सरकार में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 अक्टूबर तक आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। भर्ती अभियान के जरिए कुल 30 वैकेंसी भरी जाएंगी।
वैकेंसी डिटेल्स
BECIL की वेबसाइट पर जारी Official Notification के तहत कुल 30 रिक्तियों को भरा जाएगा। इस भर्ती अभियान के तहत देश भर के राष्ट्रीय SC/ST हब कार्यालयों में खाली पद पर भर्ती होगी। वहीं यह भर्ती (BECIL Recruitment 2022) आउट सोर्स तरीके से की जाएगी।
पात्रता मापदंड
बता दें की इन पद (BECIL Recruitment 2022) पर Online Apply करने वाले उम्मीदवारों को पद के अनुसार 10 वीं कक्षा, B.E, B.Tech, MBA, ICWA & B.Com पास होना चाहिए। वहीं उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में अनुभव यानि Experience होना जरूरी है।
आयुसीमा
बता दें की आवेदक की उम्र सीमा (Age Limit) भी पद के अनुसार अलग-अलग रखी गई है। E-Tendering Professional पद के लिए Online Apply करने वाले अभ्यर्थी की आयु 50 से कम होनी चाहिए। वहीं, Finance Facilitation Professional के लिए Online Apply करने वाले उम्मीदवार की उम्र 50 साल से कम ही होनी चाहिए। जबकि ऑफिस अटेंडेंट पद के लिए Online Apply करने वाले उम्मीदवार की उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
चयन प्रिक्रिया
अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों का चयन लिखित और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
वेतनमान
बताते चलें की चयनित अभ्यर्थियों को 50,000 रुपये तक का मासिक वेतन दिया जाएगा।
BECIL Recruitment 2022: आवेदन करने के स्टेप्स
– बेसिल के रजिस्ट्रेशन पेज becilregistration.com पर जाएं।
– नए पंजीकरण पर क्लिक करें और पंजीकरण प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें।
– एक बार पंजीकृत होने के बाद, पोर्टल पर लॉग इन करें और आवेदन करें।
– आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
– भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट लें।
अभी पढ़ें – नौकरी से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें