Hair Care Tips: आम तौर पर लोगों को बालों में डैंड्रफ, रूसी, रूखापन, झड़ना जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो इन दिक्कतों को जड़ से खत्म करने के लिए आप बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि का शिकाकाई पाउडर इस्तेमाल कर सकते हैं जो बालों को पोषण देता है साथ ही बालों से जुड़ी सभी परेशानीयों का समाधान करता है. पतंजलि का यह शिकाकाई पाउडर पूरी तरह से आयुर्वेदिक तरीके से बना है. इसमें कोई भी रासायनिक पदार्थ नहीं मिलाया गया है.
ऐसे बनता है ये शिकाकाई पाउडर
पतंजलि शिकाकाई पाउडर, शिकाकाई को सुखाकर और महीन पीसकर पाउडर के रूप में तैयार किया गया है. इस प्रक्रिया में शिकाकाई के बीजों को हटा दिया जाता है. केवल इसकी फली के गूदे का पाउडर बनाया जाता है. शिकाकाई में आयुर्वेदिक गुण पाए जाते हैं जैसे- एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल ,सैपोनिन, प्राकृतिक क्लींजर, विटामिन ए, सी, डी, ई, के, कैल्शियम, और मैग्नीशियम जो बालों को प्राकृतिक सुंदरता प्रदान करने में मदद करते हैं.
पतंजलि शिकाकाई पाउडर के फायदे
- शिकाकाई पाउडर बालों की जड़ों को मजबूत बनाकर उन्हें टूटने और झड़ने से रोकता हैं.
- यह डैंड्रफ और रूखापन दूर कर स्कैल्प को साफ करता है.
- इसके नियमित इस्तेमाल से बाल घने और चमकदार बनाते हैं साथ ही बालों की ग्रोथ बहुत अच्छी होती है.
- शिकाकाई पाउडर में मौजूद हर्बल तत्व ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाते हैं, जिनसे नए बाल उगने में मदद मिलती है.
- पतंजलि का शिकाकाई पाउडर हर प्रकार के बालों के लिए उपयुक्त माना जाता है.
ऐसे करें पतंजलि शिकाकाई का इस्तेमाल?
इस पाउडर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 2-3 बड़े चम्मच शिकाकाई पाउडर लें और उसमें 2 कप गुनगुना पानी मिलाएं फिर पाउडर को पेस्ट जैसा बना लें अब इस पेस्ट को बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं, फिर 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें, उसके बाद पानी से धो लें.










