---विज्ञापन---

Information

CM भगवंत मान की पहल, पंजाब सरकार की इस योजना से 6.65 लाख बेसहारा और विधवा महिलाएं हुईं लाभान्वित

पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की पहल से विधवाओं और बेसहारा महिलाओं को आर्थिक मदद और सम्मान मिल रहा है. यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और समाज में सशक्त भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.

Author Written By: Palak Saxena Updated: Dec 19, 2025 17:33

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण और सामाजिक न्याय के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इस दिशा में राज्य सरकार ने विशेष रूप से विधवाओं और बेसहारा महिलाओं की आर्थिक मदद के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. मुख्यमंत्री की सोच यह है कि महिलाओं को केवल शब्दों में नहीं, बल्कि कार्यों से सम्मान और सुरक्षा मिले.

सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में इस योजना के तहत अब तक लगभग ₹693.04 करोड़ महिलाओं को वित्तीय सहायता के रूप में जारी किए जा चुके हैं. इस योजना से पूरे राज्य में 6,65,994 विधवाओं और बेसहारा महिलाओं को लाभ मिल रहा है. डॉ. कौर ने कहा कि यह योजना केवल आर्थिक मदद तक सीमित नहीं है, बल्कि महिलाओं को समाज में सक्रिय भागीदार बनने और आत्मनिर्भर बनने में भी मदद करती है. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री मान का लक्ष्य यह है कि हर प्रत्येक महिला गरिमापूर्ण जीवन जी सके और सम्मान के साथ आगे बढ़े.

---विज्ञापन---

उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने इस योजना के लिए कुल 1170 करोड़ रुपये का बजट पहले ही तय कर दिया है. जिसके चलते अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि योजना का सही और पारदर्शी तरीके से कार्यान्वयन हो ताकि हर प्रत्येक महिला को समय पर इसका बेहतर लाभ मिल सके.

विशेषज्ञ मानते हैं कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की यह पहल महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके आर्थिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण कदम है. पंजाब में महिलाओं के कल्याण के लिए उनकी नीतियां और योजनाएं समाज में सकारात्मक बदलाव की मिसाल बन रही हैं.

---विज्ञापन---
First published on: Dec 19, 2025 05:33 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.