---विज्ञापन---

Information

19वीं राष्ट्रीय जंबूरी के समापन समारोह में शामिल होंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, 28 नवंबर को आएंगी लखनऊ

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 28 नवंबर को लखनऊ में आयोजित भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी के समापन समारोह में शामिल होंगी. उनके संबोधन से स्काउट्स एंड गाइड्स का उत्साह बढ़ेगा, जबकि जंबूरी में 32,000 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न सांस्कृतिक व मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए हैं.

Author By: News24 हिंदी Updated: Nov 28, 2025 08:14

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी और डायमंड जुबली कार्यक्रम के समापन समारोह में भाग लेने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, 28 नवंबर को लखनऊ आ रही हैं. राष्ट्रपति, प्रदेश की राजधानी के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड, सेक्टर-15 में आयोजित 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी के समापन समारोह में दोपहर 3 बज कर 30 मिनट पर संबोधित करेंगी. राष्ट्रपति के संबोधन के बाद जंबूरी में भाग लेने वाले स्काउट्स एंड गाइड्स समापन आयोजन के सांस्कृतिक व मनोंरजक कार्यक्रमों का प्रदर्शन करेंगे.

23 नवंबर से प्रदेश की राजधानी,लखनऊ में 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी का आयोजन किया गया था. जिसमें एशिया-प्रशांत क्षेत्र व देश के कोने-कोने से 32,000 से अधिक प्रतिभागी सम्मिलित हुये. भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी के समापन अवसर में शामिल होने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, लखनऊ आ रहीं है. राष्ट्रपति की उपस्थिति राष्ट्रीय जंबूरी में भाग ले रही लड़कियों का उत्साहवर्धन करेगी, साथ ही उनका संबोधन युवा स्काउट्स एंड गाइड्स के विश्वास को मजबूती प्रदान करेगा और सामाजिक सद्भाव के वातावरण को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की प्रेरणा भी प्रदान करेगा. इससे पहले राष्ट्रीय जंबूरी का उद्घाटन प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया था. साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व दोनों उप मुख्यमंत्रियों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने जंबूरी के अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत कर, स्काउट्स एंड गाइड्स का उत्साहवर्धन व मार्गदर्शन किया.

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---
First published on: Nov 28, 2025 08:14 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.