---विज्ञापन---

Information

गौतम अदानी ने किया NMIA पर यात्रियों का स्वागत, जल सलामी से हुई पहली लैंडिंग

नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (NMIA) ने 25 दिसंबर 2025 को अपनी पहली वाणिज्यिक उड़ान के साथ एयरसाइड संचालन शुरू किया. उद्घाटन पर विमान को पारंपरिक जल सलामी दी गई.

Author Edited By : Palak Saxena
Updated: Dec 25, 2025 14:02

नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (NMIA) ने 25 दिसंबर 2025 को अपनी एयरसाइड परिचालन की शुरुआत की, जब उसकी पहली वाणिज्यिक उड़ान का आगमन हुआ. आगमन पर विमान को पारंपरिक वाटर कैनन सलामी दी गई, जो NMIA के पहले वाणिज्यिक लैंडिंग और प्रस्थान को चिह्नित करने वाली एक समय-सम्मानित विमानन परंपरा है.

उद्घाटन आगमन के रूप में बेंगलुरु से इंडिगो की उड़ान 6E460 सुबह 08:00 बजे उतरी और पारंपरिक जल सलामी के साथ उसका स्वागत किया गया. इसके बाद हवाई अड्डे की पहली प्रस्थान उड़ान, इंडिगो 6E882, हैदराबाद के लिए सुबह 08:40 बजे रवाना हुई, जिससे NMIA का उद्घाटन आगमन और प्रस्थान चक्र पूरा हुआ.

---विज्ञापन---

NMIA में निर्धारित यात्री परिचालन की शुरुआत भारत के नागरिक उड्डयन क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, साथ ही यह मुंबई महानगरीय क्षेत्र (MMR) के लिए हवाई यात्रा क्षमता का विस्तार भी करती है.

अदानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदानी ने यात्रियों का स्वागत किया क्योंकि नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (NMIA) ने आज अपनी एयरसाइड परिचालन की शुरुआत की, पहली वाणिज्यिक उड़ान के आगमन के साथ. विमान के आगमन पर उसे पारंपरिक जल सलामी (वाटर कैनन सलूट) दी गई. उद्घाटन आगमन के रूप में बेंगलुरु से इंडिगो की उड़ान 6E460 सुबह 08:00 बजे उतरी और पारंपरिक जल सलामी के साथ उसका स्वागत किया गया. इसके बाद हवाई अड्डे की पहली प्रस्थान उड़ान, इंडिगो 6E882, हैदराबाद के लिए सुबह 08:40 बजे रवाना हुई, जिससे NMIA का उद्घाटन आगमन और प्रस्थान चक्र पूरा हुआ.

First published on: Dec 25, 2025 02:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.