---विज्ञापन---

Information

हापुड़ में किसानों की कृषि चौपाल, योगी सरकार की नीतियों से मिली उन्नति पर चर्चा

अक्खापुर गांव में लगी कृषि चौपाल में 450 किसानों ने योगी सरकार की नीतियों से मिले लाभ और बदलावों पर खुलकर चर्चा की. किसानों ने गन्ना मूल्य में 30 रुपये वृद्धि, बेहतर बिजली आपूर्ति और मजबूत कानून-व्यवस्था को अपनी समृद्धि का कारण बताया. चौपालों से मिले सुझाव योगी सरकार तक भेजे जाएंगे, जिससे किसानों के हित में और नई योजनाएं बनाई जा सकें.

Author Edited By : Palak Saxena
Updated: Dec 6, 2025 17:03

अक्खापुर गांव में शनिवार को ‘कृषि चौपाल’ लगी. इसमें लगभग 450 किसानों ने हिस्सा लिया. चौपाल का आयोजन किसानों ने ही किया और इसमें भागीदारी भी किसानों की ही रही. खेतों में बैठकर किसानों ने योगी सरकार के फैसलों की वजह से जीवन में आए बदलावों की कहानी सुनाई. किसानों ने एक स्वर में कहा कि प्रदेश की सुरक्षा और अनवरत बिजली आपूर्ति के कारण अन्नदाता की समृद्धि हो रही है. अब फसल चोरी और बिचौलियों का राज समाप्त हो गया. अब हर हाथ को काम और काम को पूरा दाम मिल रहा है. योगी सरकार ने हाल ही में गन्ना मूल्य में 30 रुपये की ऐतिहासिक वृद्धि भी की है. फसल का उचित दाम और जल्द भुगतान होने पर किसानों ने योगी सरकार के प्रति आभार जताया.

बिजली सुधार से किसानों के जीवन में आया बदलाव

कृषि चौपाल में राजेंद्र सिंह व महिपाल सिंह ने ‘किसानों के समृद्धि’ की कहानी सुनाई. कहा कि चीनी मिलों द्वारा समय से गन्ना मूल्य का भुगतान हो रहा है. इस बार तो सरकार ने गन्ना मूल्य में 30 रुपये प्रति कुंतल की बढ़ोतरी की है. यह किसानों के लिए बड़ा कदम है. इसके अलावा पिछले आठ-साढ़े आठ वर्ष में प्रदेश के सभी जनपदों में समान रूप से विद्युत आपूर्ति हो रही है. भेदभाव समाप्त हुआ और बिजली सुधार से किसानों के जीवन में बड़ा बदलाव आया.

---विज्ञापन---

कानून का राज और सबको सुरक्षा से आई खुशहाली

किसान दानबीर सिंह व जोगिंदर सिंह ने कहा कि 2017 के बाद से उत्तर प्रदेश में कानून का राज है. अपराधियों ने अपराध छोड़ दिया या प्रदेश से बाहर चले गए. सुदृढ़ कानून व्यवस्था ने सभी प्रदेशवासियों के जीवन में बड़ा बदलाव लाया. इसकी बदौलत हर वर्ग में खुशहाली है. खुशहाल इंसान और किसान, प्रदेश की समृद्धि में अपना अमूल्य योगदान दे पा रहा है तो इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है.

गरीब किसानों के चेहरे पर मुस्कान लेकर आई योगी सरकार

किसान मनबीर प्रधान ने कहा कि योगी सरकार ने गरीब किसान के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है. प्रदेश सरकार का यह कदम गन्ना किसानों को समृद्धि की ओर लेकर जा रहा है. अन्नदाता समृद्ध रहेगा तो हर घर में खुशहाली आएगी. गन्ना मूल्य बढ़ाने के लिए पूरे हापुड़ की ओर से मुख्यमंत्री जी का आभार.

---विज्ञापन---

कृषि चौपाल में किसान रमेश सिंह, अमरपाल सिंह, संसारपाल सिंह, सुदेश सिंह, भुजबीर सिंह, लोकेंद्र सिंह, जयपाल सिंह आदि मौजूद रहे.

योगी सरकार ने गन्ना मूल्य में की 30 रुपये प्रति कुंतल की वृद्धि

योगी सरकार ने गन्ना किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए गन्ना मूल्य में 30 रुपये प्रति कुंतल की वृद्धि की. योगी सरकार ने पेराई सत्र 2025-26 में गन्ने की अगेती प्रजाति का मूल्य 370 से बढ़ाकर 400 रुपये और सामान्य प्रजाति का 360 रुपये से 390 रुपये प्रति क्विंटल किया. इस वृद्धि से गन्ना किसानों को 3000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान हो रहा है. योगी सरकार के कार्यकाल में चौथी बार गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी की गई है.

रविवार और सोमवार को शामली में लगेगी चौपाल

बागपत और हापुड़ के बाद 7 व 8 दिसंबर को शामली जनपद में ‘कृषि चौपाल’ लगेगी. 7 दिसंबर को गेहरनी व 8 दिसंबर को बुच्चाखेड़ी गांव का चयन किया गया है. 10-11 दिसंबर को मुजफ्फरनगर के यहियापुर व दाहोद गांव में ‘कृषि चौपाल’ लगाई जाएगी. किसानों के हर फीडबैक योगी सरकार तक पहुंचाए जाएंगे. इसके आधार पर योगी सरकार किसानों की बेहतरी के लिए और भी नए कार्य व प्रयास करेगी.

First published on: Dec 06, 2025 05:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.