अडाणी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) द्वारा विकसित और संचालित यह हवाई अड्डा, जो अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, भारत की सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट परियोजनाओं में से एक है. छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) पर बढ़ते दबाव को कम करने के उद्देश्य से परिकल्पित यह परियोजना, जटिल और राष्ट्र-निर्माण से जुड़ी अवसंरचना को रिकॉर्ड समय में पूरा करने की अडानी समूह की क्षमता को दर्शाती है.
चेयरमैन गौतम अडाणी ने उद्घाटन उड़ान से आए यात्रियों का स्वयं स्वागत किया और हवाई अड्डे के कर्मचारियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा पहली बार यात्रा करने वाले यात्रियों से बातचीत की. इसके बाद उन्होंने एयरपोर्ट कर्मचारियों, समुदाय के प्रतिनिधियों और अडानी फाउंडेशन के लाभार्थियों के साथ प्रस्थान टर्मिनल का औपचारिक भ्रमण किया. कार्यक्रम का समापन परमवीर चक्र विजेता कैप्टन बाना सिंह और सूबेदार मेजर संजय कुमार द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिसके बाद राष्ट्रगान गाया गया. इस अवसर पर प्रमुख खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव, मिताली राज और सुनील छेत्री, साथ ही सोशल इंफ्लुएंसर मालिनी अग्रवाल और विराज घेलानी भी उपस्थित थे.
नवी मुंबई एयरपोर्ट की पहली सफल लैंडिंग और टेक-ऑफ।
— Gautam Adani (@gautam_adani) December 26, 2025
इस ऐतिहासिक पल के साक्षी हमारे कामगार साथी भी बने, जिनकी मेहनत और संकल्प से यह प्रोजेक्ट रिकॉर्ड समय में पूरा हो सका।
इन मुस्कुराते चेहरों में हमारी श्रमशक्ति और निरंतर आगे बढ़ते भारत का आत्मविश्वास झलकता है।
🇮🇳 #NMIAL pic.twitter.com/VAb8A1OUEj
परिचालन की पूर्व संध्या पर NMIA का आकाश ‘राइज ऑफ इंडिया’ थीम पर आधारित 1,515 समन्वित ड्रोन की भव्य प्रस्तुति से जगमगा उठा. इस ड्रोन शो में 3डी कमल, हवाई अड्डे का प्रतिष्ठित डिजाइन, सतत विकास की झलक और उड़ान भरता विमान दर्शाया गया, जिसे युवा खिलाड़ियों, NMIA टीमों और समुदाय के सदस्यों ने देखा.
एक नया प्रवेश द्वार खुल चुका है. इसके साथ ही मुंबई और भारत आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं-उच्च उड़ान भरने और नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार.










