Punjab News: मुख्यमंत्री मान ने कहा कि यह गैलरी श्री आनंदपुर साहिब में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में चल रहे कार्यक्रमों का एक हिस्सा है. उन्होंने बताते हुए कहा कि इमर्सिव गैलरी गुरु की आध्यात्मिक और सांसारिक यात्रा का गहन वर्णन प्रस्तुत करती है. सीएम मान ने बताया कि प्रदर्शनी को पांच हिस्सों में बांटा है, गुरु जी का जन्म, आध्यात्मिक जीवन, गुरु गद्दी, धर्म की रक्षा और उनकी शहादत . हर खंड गुरु तेग बहादुर जी के जीवन की एक महत्वपूर्ण कहानी दिखाता है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में गुरु जी के प्रशिक्षण को दिखाने वाले मॉडल भी हैं, जैसे घोड़ा, तलवारें और धनुष-बाण, जो उनकी वीरता और युद्ध कौशल का प्रतीक हैं. मुख्य आकर्षण में समर्पित मक्खन शाह लुभाना के जहाज की झांकी और भाई दयाल जी के बलिदान को दर्शाती है. मुख्यमंत्री मान ने बताया कि लखी शाह वंजारा का पुनर्निर्मित घर भी प्रदर्शनी का बड़ा आकर्षण होगा.
उन्होंने कहा कि गुरबाणी से जुड़े सुंदर चित्र गुरु तेग बहादुर जी के जन्म से लेकर शहादत तक का पूरा सफर भावनात्मक रूप में दिखाया है. मुख्यमंत्री के अनुसार, इस प्रदर्शनी का उद्देश्य गुरु तेग बहादुर जी की महान विरासत को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि लोगों को यह जानना चाहिए कि गुरु साहिब ने मानवता और धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था.










