इस उपलब्धि पर बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री राहुल कुमार (भा.प्र.से.) ने कहा कि “यह पुरस्कार हमारी टीम की कड़ी मेहनत, समर्पण और तकनीकी उत्कृष्टता का प्रतीक है. राज्य के बिजली बुनियादी ढांचे को मजबूत कर हर कोने में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है. हम आने वाले समय में और बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
बीएसपीटीसीएल को पिछले तीन वर्षों में पूर्वी क्षेत्र में सर्वाधिक 2,018 सर्किट किलोमीटर संचरण लाइन में वृद्धि (220 केवी और उससे अधिक) तथा सर्वाधिक 5,260 ट्रांसफॉर्मेशन कैपेसिटी में वृद्धि (220 केवी और उससे अधिक) के लिए पुरस्कार प्राप्त हुए हैं. कंपनी ने संचरण लाइनों और ट्रांसफार्मर क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि करके बिहार की बिजली ट्रांसमिशन क्षमता में महत्वपूर्ण सुधार किया है.
पावरलाइन ट्रांसटेक इंडिया अवार्ड्स का उद्देश्य भारतीय बिजली के संचरण क्षेत्र में उत्कृष्टता को मान्यता देना है. विजेता का चयन CEA, PFC और राज्य उपयोगिताओं द्वारा रिपोर्ट किए गए डेटा के आधार पर किया गया है. ट्रांसटेक इंडिया विद्युत मंत्रालय द्वारा समर्थित एक प्रमुख प्रदर्शनी और सम्मेलन है, जिसमें इस वर्ष 2,500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया है.
यह दोनों सम्मान बिहार के संचरण क्षेत्र के बुनियादी ढांचे के विकास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. पूर्वी क्षेत्र में इन दोनों श्रेणियों में शीर्ष स्थान हासिल करना बीएसपीटीसीएल की तकनीकी क्षमता और बिहार के बिजली क्षेत्र को मजबूत करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. कंपनी राज्य के सभी हिस्सों में गुणवत्तापूर्ण, निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.










