---विज्ञापन---

Information

रोजाना डाइट में शामिल करें पतंजलि केसर, स्किन और डाइजेशन दोनों के लिए है रामबाण

Patanjali News: पतंजलि केसर प्राकृतिक शुद्धता के साथ शरीर को ताकत, दिमाग को शांत, और त्वचा को प्राकृतिक चमक देता है. इसके रोजाना सेवन करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. इसके साथ ही आइए जानते हैं इसके फायदे के बारे में साथ ही यह आपकी सेहत के लिए किस तरह से फायदेमंद साबित हो सकता है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Nov 24, 2025 16:03

Patanjali News: ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि अपने खाने को स्वाद बनाने के लिए क्या कुछ न नहीं करते हैं. वही बात अगर सेहत की हो तो कई ऐसे भी हैं जो कि सेहत का भी काफी ज्यादा ध्यान रखते हैं. अगर आप भी इन्हीं में से हैं तो आपको बता दें. कि बाबा रामदेव की कंपनी का पतंजलि केसर आपकी स्किन से लेकर डाइजेशन तक के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है. क्योंकि पतंजलि केसर में किसी भी प्रकार का कोई भी रासायनिक पदार्थ नहीं मिलाया गया है. इसके साथ ही इसमें प्राकृतिक रंग और सुगंध पाएं जाते हैं. तो आइए जानते हैं इसके फायदों और इस्तेमाल के बारे में.

पतंजलि केसर में क्या है खास?

---विज्ञापन---

पतंजलि के में कई प्रकार के तत्व पाए जाते हैं जैसे-क्रोसिन,सफरनाल, पिक्रोक्रोसिन, और एंटीऑक्सीडेंट्स. आइए जानते हैं क्या होता है इन तत्वों में-

क्रोसिन- यह तत्व दिमाग और आंखों के लिए बहुत ही लाभकारी होता है.

---विज्ञापन---

सफरनाल- इससे स्किन पर ग्लो और मानसिक शांति मिलती है.

पिक्रोक्रोसिन- यह स्वाद और स्वास्थ्य के लिए बेहद अच्छा होता है.

एंटीऑक्सीडेंट्स- इससे शरीर की कमजोरी दूर होती है.

यह भी पढ़ें – 21 द‍िन शराब नहीं प‍िएंगे तो क्‍या होगा? जानिए दारू छोड़ने के बाद शरीर में क्या होता है

पतंजलि केसर के फायदे

मानसिक शक्ति बढ़ाए- पतंजलि केसर के इस्तेमाल से मानसकि शक्ति को बढ़ाने में मदद मिलती है साथ ही याददाश्त भी तेज होती है.

कमजोरी और थकान को करे दूर- इसके एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर को एनर्जी देते हैं और कमजोरी को दूर करते हैं.

त्वचा पर लाए ग्लो- केसर से स्किन का रंग निखरता है और दाग धब्बे भी कम होते हैं.

खून बढ़ाने में करे मदद- केसर के सेवन से खून बढ़ता है और शरीर स्वस्थ रहता है.

पाचन शक्ति करे मजबूत- केसर को थोड़ी मात्रा में लेने से पाचन मजबूत होता है, गैस और अपच जैसी समस्याओं से राहत मिलती है.

इस तरह करें पतंजलि केसर का इस्तेमाल

आप चाहें तो केसर के 1-2 धागे गर्म दूध में डालकर पी सकते हैं.

इसको मिठाई और खीर में डालकर इसका सेवन कर सकते हैं.

फेस पैक में 2 धागे मिलाकर लगा सकते हैं.

पतंजलि केसर को सुबह खाली पेट दूध के साथ भी मिला कर इसका सेवन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें – किस कमी से आपको हर समय ठंड लगती है? एक्सपर्ट ने बताया शरीर में अधिक ठंड लगने के क्या कारण हैं

First published on: Nov 24, 2025 04:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.