---विज्ञापन---

Information

क्या आप भी चेहरे पर होने वाले दाग धब्बों से परेशान हैं? अपनाएं पंतजलि की सौंदर्य स्वर्ण कांती फेयरनेस क्रीम

Skin Care Tips: ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने स्किन पर होने वाले दाग धब्बों से परेशान हैं. अगर आप भी इन्हीं में से हैं तो यह क्रीम आपके स्किन पर निखार लाने के साथ आपकी त्वचा को ग्लो देगी. आइए जानते हैं कि आप इस क्रीम का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

Author By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Dec 2, 2025 12:41

Skin Care Tips: आज की भाग दौड़ भरी जिन्दगी में अपनी त्वचा के लिए समय निकालना थोड़ा मुश्किल होता है साथ ही लोग अपने चेहरे पर होने वाले दाग धब्बों के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं. अगर आप भी अपने स्किन को स्मूथ और ग्लोइंग बनाना चाहते हैं तो इसके लिए बाबा रामदेव की कंपनी पंतजलि का सौंदर्य स्वर्ण कांती फेयरनेस क्रीम को अपना सकते हैं. यह क्रीम शुद्ध सोने, प्राकृतिक तेलों, जड़ी-बूटियों, विटामिन्स और फलों के अर्क के से बना है, जिससे त्वचा को प्राकृतिक निखार मिलता है, बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में मदद करती है जिसको लगाना बहुत ही आसान है. इस क्रीम में किसी भी तरह का कोई भी रासायनिक तत्व नहीं मिलाया गया है.

क्या है पंतजलि का सौंदर्य स्वर्ण कांती फेयरनेस क्रीम में खास
विटामिन से भरपूर- इसमें विटामिन A , B3, C, E प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं ,जो स्किन की चमक , नमी को बनाए रखने में मदद करते हैं.
हर्बल एक्टिव-हल्दी , मुलेठी , मंजिष्ठा, चिरौंजी, रिवांच जैसे जड़ी-बूटियां दाग-पिग्मेंटेशन और मुंहासे को कम करते है.
प्राकृतिक मॉइस्चराइजर- एलोवेरा , जोजोबा , गेहूं की जर्म त्वचा को अंदर से हाइड्रेट करते है और रूखेपन को दूर करते हैं.
ग्लो बढ़ाने वाले तत्व- इसमें मौजूद केला,फल एक्सट्रेक्ट और स्वर्ण भस्म स्किन को निखारते हैं और नेचुरल ग्लो लाते हैं.
त्वचा को डैमेज होने से बचने वाले तत्व – इस क्रीम में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो स्किन को धूप, धूल और प्रदूषण से बचाते हैं.
ऐसे करें इस्तेमाल- सबसे पहले चेहरे को साफ पानी से धो लें और फिर पतंजलि स्वर्ण कांति क्रीम को उंगलियों पर लेकर चेहरे और गर्दन पर लगाते हुए मालिश करें. इस क्रीम को दिन में दो बार लगाने से असर जल्दी दिखता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – प्रेग्नेंट महिला को घर के कौन से काम नहीं करने चाहिए? डॉक्टर ने कहा इन बातों का ख्याल रखना है जरूरी

पंतजलि का सौंदर्य स्वर्ण कांती फेयरनेस क्रीम के फायदे

---विज्ञापन---

त्वचा को निखारती है- यह क्रीम स्किन टोन को हल्का करके और ग्लोइंग बनाती है.
डार्क स्पॉट्स कम करती है- इस क्रीम के इस्तेमाल से दाग-धब्बे कम होते है साथ ही पिग्मेंटेशन को भी खत्म करती है.
नेचुरल मॉइस्चराइजर- यह क्रीम त्वचा को अंदर से नमी देती और हाइड्रेट करती है.
झुर्रियां करें कम- इससे स्किन की झुर्रियां कम होती है और त्वचा जवां दिखती है.
स्किन को रखे क्लीन और फ्रेश- यह क्रीम त्वचा को अंदर से साफ करती है और फ्रेश दिखती है.

यह भी पढ़ें – ठंड में शरीर को गर्म रखने के लिए क्या खाना चाहिए? Baba Ramdev ने बताया ठंड भगाने के लिए खाएं ये चीज

First published on: Dec 02, 2025 12:41 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.