Hair Care Tips: आजकल ज्यादातर लोग बालों को रंगना बहुत ही पसंद करते हैं, खासतौर पर मेहंदी के साथ, लेकिन बाजार में केमिकल वाली मेहंदी को इस्तेमाल करने से बालों को गलत परिणामों का सामना करना पड़ता है. अगर आप इसी वजह से परेशान हैं तो बाबा रामदेव की कंपनी पंतजलि का केश कांति हर्बल मेहंदी पाउडर इस्तेमाल करें, जो बालों को रंग करने के अलावा उनको पोषण भी देता है. इस हर्बल मेहंदी में किसी भी तरह का कोई भी रासायनिक पदार्थ नहीं मिलाया गया है.
इसमें क्या है खास?
पंतजलि हर्बल मेहंदी पाउडर में मेहंदी के साथ आंवला, नीम, मेथी, शिकाकाई, भृंगराज और चाय जैसी कई प्राकृतिक जड़ी-बूटियों शामिल हैं जो बालों को प्राकृतिक तरिके से रंगने के साथ साथ उन्हें पोषण देने में मदद करती हैं. ये जड़ी-बूटियां बालों में होने वाली समस्याओं को कम करने में मदद करती है.
पतंजलि हर्बल मेहंदी के फायदे
बालों को दे प्राकृतिक कलर और चमक- यह मेहंदी बालों को प्राकृतिक कलर देकर उनकी चमक को बढ़ाती है.
बालों को मजबूत बनाए – इसमें मौजूद आयुर्वेदिक तत्व बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और और टूटने से बचाते हैं.
रुसी और खुजली में राहत दिलाए- नीम और अन्य जड़ी बूटियां सिर की त्वचा को साफ कर रुसी और खुजली को कम करती हैं.
बालों को झड़ने से रोकें- यह मेहंदी बालों का झड़ना कम करती है साथ ही उनकी ग्रोथ को अच्छा करने में मदद करती है.
नेचुरल कंडीशनिंग- पतंजलि हर्बल मेहंदी बालों को प्राकृतिक कंडीशन करती है जिससे बाल सीधे और मुलायम हो जाते हैं.
इस तरह से करें इस्तेमाल
पतंजलि हर्बल मेहंदी को इस्तेमाल करने से एक रात पहले या 4 घंटे पहले किसी लोहे के बर्तन में भिगोकर रखो फिर इसके बाद इस मेहंदी को बालों में लगाएं. दो घंटे सूखने के बाद साफ पानी से धो लें. अच्छे परिणाम के लिए इस मेहंदी को महीने में 3 बार लगा सकते है.










