PTI की रिपोर्ट के अनुसार अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) का 1,000 करोड़ रुपये का नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) इश्यू खुलते ही निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक यह इश्यू सिर्फ 45 मिनट में पूरा सब्सक्राइब हो गया.
कंपनी का 500 करोड़ रुपये का बेस इश्यू मात्र 10 मिनट में भर गया. वहीं ग्रीनशू ऑप्शन को मिलाकर कुल सब्सक्रिप्शन एक घंटे से भी कम समय में 1,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया.
यह इश्यू मंगलवार को खुला है और 19 जनवरी 2026 को बंद होगा. इसमें निवेशकों को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर एनसीडी आवंटित किए जाएंगे. कंपनी के अनुसार इसमें निवेश पर सालाना 8.90 प्रतिशत तक का रिटर्न मिल सकता है.
इस इश्यू का बेस साइज 500 करोड़ रुपये है, जबकि 500 करोड़ रुपये का ग्रीनशू ऑप्शन भी रखा गया है. एनसीडी को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है.
इन एनसीडी को ICRA और CARE Ratings ने ‘AA-’ रेटिंग दी है और आउटलुक को स्थिर बताया है. कंपनी का कहना है कि यह इश्यू समान रेटिंग वाले कर्ज और फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में बेहतर रिटर्न देता है, जिससे खुदरा निवेशकों को भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में भागीदारी का मौका मिलता है.
गौरतलब है कि जुलाई 2025 में AEL का दूसरा 1,000 करोड़ रुपये का NCD इश्यू भी पहले ही दिन तीन घंटे में पूरा भर गया था, जो निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है.
कंपनी ने बताया कि इस इश्यू से जुटाई गई राशि का कम से कम 75 प्रतिशत हिस्सा मौजूदा कर्ज चुकाने में इस्तेमाल किया जाएगा, जबकि बाकी रकम सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए उपयोग होगी.
यह एनसीडी 24, 36 और 60 महीने की अवधि के लिए उपलब्ध हैं, जिनमें तिमाही, वार्षिक और संचयी ब्याज भुगतान के विकल्प दिए गए हैं.
अडाणी एंटरप्राइजेज देशभर में अपने इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का तेजी से विस्तार कर रही है. इनमें नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट, विशाखापत्तनम में गूगल-अडाणी एआई डेटा सेंटर कैंपस और कई सड़क परियोजनाएं शामिल हैं.
इस इश्यू के लीड मैनेजर नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, ट्रस्ट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स और टिप्सन्स कंसल्टेंसी सर्विसेज हैं.
पिछले छह महीनों में कंपनी ने समय पर बड़े प्रोजेक्ट पूरे करने की अपनी क्षमता भी दिखाई है. नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन 8 अक्टूबर 2025 को हुआ था और यह 25 दिसंबर 2025 से चालू हो गया.
अक्टूबर 2025 में गूगल और अडाणी कनेक्स ने मिलकर विशाखापत्तनम में देश का सबसे बड़ा एआई डेटा सेंटर कैंपस विकसित करने की घोषणा की थी.
इसके अलावा, नानासा–पिडगांव HAM रोड प्रोजेक्ट सितंबर 2025 में शुरू हो गया, जो AEL का सातवां सक्रिय सड़क प्रोजेक्ट है. कंपनी को हाल ही में उत्तराखंड में सोनप्रयाग केदारनाथ रोपवे और बिहार में दो सड़क परियोजनाओं के लिए भी लेटर ऑफ अवार्ड मिले हैं.










