Zubeen Garg Death Update: बॉलीवुड सिंगर जुबिन गर्ग के साथ सिंगापुर में हादसा नहीं हुआ था, बल्कि उनकी हत्या हुई थी. यह खुलासा असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने किया है. उन्होंने असम विधानसभा में बताया कि जुबिन गर्ग को मारा गया था, वह किसी हादसे का शिकार नहीं हुए थे. इतना गंभीर अपराध करने वाले को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. जुबिन गर्ग के आरोपियों को कठघरे में लाएंगे और पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाएंगे.
Our #BelovedZubeen was murdered. The accused will face the wrath of the law. pic.twitter.com/KbT347mojB
---विज्ञापन---— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) November 25, 2025
स्थगन प्रस्ताव के जवाब में किया दावा
बता दें कि असम विधानसभा में गायक जुबिन गर्ग की मौत पर चर्चा करने के लिए विपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव पेश किया था, जिसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि मामले की प्रारंभिक जांच में ही असम पुलिस को यकीन हो गया था कि यह गैर-इरादतन हत्या का मामला नहीं है, बल्कि सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या है. एक ने जुबिन गर्ग की हत्या की और दूसरों ने उसकी मदद की. मामले में 4 से 5 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.
जांच रिपोर्ट में जहर देने के संकेत मिले
मुख्यमंत्री ने बताया कि असम पुलिस ने मामले की जांच के लिए असम पुलिस के आपराधिक जांच विभाग (CID) के तहत स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) गठित की थी. गुवाहाटी हाई कोर्ट के जज के नेतृत्व में ज्यूडिशियल कमीशन बैठाया था. CID रिपोर्ट में सिंगर को जहर दिए जाने के संकेत मिले, जो पार्टी में ड्रिंक में मिलाकर पिलाया गया था. पैसे के लेन-देन में हत्या किए जाने का शक है. गृह मंत्रालय से मंजूरी ले ली है और 8 दिसंबर 2025 तक चार्जशीट दाखिल करेंगे.
Rahul Gandhi paid tribute to Late Zubin Garg, the heartthrob of the people of Assam.
— Mr. Democratic (@MrDemocratic_) October 17, 2025
Jannayak 🔥
pic.twitter.com/v5vAOf73eu
19 सितंबर को हुई थी जुबिन की मौत
मुख्यमंत्री ने बताया कि 52 वर्षीय सिंगर जुबिन गर्ग उत्तर पूर्व भारत महोत्सव (NEIF) में हिस्सा लेने के लिए सिंगापुर गए थे, जहां 19 सितंबर 2025 को समुद्र में तैरते समय रहस्यमयी हालातों में उनकी मौत हो गई थी. जब उनका पार्थिव शरीर भारत लाया गया तो असंख्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और इंसाफ की मांग की. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने सिंगापुर और भारत में कुछ गिरफ्तारियां की हैं, जिनसे पूछताछ में भी अहम जानकारियां पुलिस के हाथ लगीं.
मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं ये 7 लोग
मुख्यमंत्री ने बताया कि असम पुलिस ने धारा 302 के तहत मर्डर की FIR दर्ज की है और करीब 7 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें NEIF इवेंट का ऑर्गेनाइजर श्यामकानु महंत, जुबिन का पर्सनल मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, बैंड के मेंबर शेखर ज्योति गोस्वामी, अमृतप्रभा महंत और अमृत प्रीतम महंत, जुबिन के चचेरे भाई और असम पुलिस के DSP संदीपन गर्ग और सिंगापुर में होटल का स्टाफ मेंबर शामिल है. होटल स्टाफ मेंबर पर ड्रिंक में जहर मिलाने का आरोप है.










