---विज्ञापन---

देश

Zubeen Garg Death: जुबीन गर्ग की विसरा रिपोर्ट कब आएगी? असम के CM ने दिया अपडेट

Zubeen Garg Death Mystrey: सिंगर जुबीन गर्ग की मौत मामले में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि सिंगर की विसरा रिपोर्ट कब आएगी? सिंगर को जहर दिए जाने का दावा किया गया है, जिसकी जांच जारी है और अब असम की सरकार को उनकी विसरा रिपोर्ट का इंतजार है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Oct 5, 2025 09:10
Zubeen Garg | Death Mystrey | Assam
जुबीन गर्ग की मौत सिंगापुर में स्विमिंग करते समय हुई थी.

Zubeen Garg Viscera Report: मशहूर गायक जुबीन गर्ग की मौत का मामला उलझता जा रहा है. सिंगर की पोस्टमार्टम और ऑटोप्सी रिपोर्ट आ चुकी है, लेकिन उनकी विसरा रिपोर्ट 10 अक्टूबर 2025 तक आने की उम्मीद है, उसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि सिंगर की मौत कैसे हुई? असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने खुद यह अपडेट दिया और बताया कि पुलिस ने सिंगर को जहर दिए जाने की जांच करने के लिए कुछ गिरफ्तारियां की है और गवाहों के बयान भी केस डायरी में दर्ज कर लिए हैं. सिंगर के बैंड मेंबर ने ही उन्हें जहर दिए जाने का दावा किया है.

मुख्यमंत्री की जल्द जांच के लिए दबाव बनाने की अपील

मुख्यमंत्री हिमंत बिसवा ने असमिया समुदाय से एक आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच जल्दी कराने के लिए सिंगापुर में पकड़े संदिग्ध लोगों की भारत वापसी के लिए दबाव बनाएं. क्योंकि वे लोग जांच में सहयोग करने भारत आएंगे या नहीं, इसे लेकर सरकार और पुलिस चिंतित है. अगर वे भारत नहीं आए तो जांच पूरी नहीं हो पाएगी. मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और ऑर्गेनाइजर श्यामकानू महंता श्यामकानु महंत, सिंगर अमृताप्रभा महंता और को-म्यूजिशियन शेखर ज्योति गोस्वामी पहले से ही हमारी हिरासत में हैं और अब अगर सिंगापुर से संदिग्ध लोग आ जाए तो सिंगर की मौत की सच्चाई उजागर कर पाएंगे.

बैंडमेट ने मैनेजर और इवेंट ऑर्गेनाइजर पर लगाए आरोप

मामले की जांच कर रही असम पुलिस के रिमांड नोट के अनुसार, दिवंगत गायक के बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी ने जुबीन गर्ग को सिंगापुर में जहर दिए जाने का आरोप लगाया है. उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और इवेंट ऑर्गेनाइजर श्यामकानु महंत ने साजिश रची, जिसे अंजाम देने के लिए उन्होंने विदेशी जगह चुनी. वे इवेंट के बहाने जुबीन को सिंगापुर ले गए और वहां उन्हें जहर दे दिया. उन्होंने खुद नोट किया कि सिंगापुर के होटल में स्टे के दौरान मैनेज सिद्धार्थ का व्यवहार संदिग्ध था. असम पुलिस अधिकारी संदीपन गर्ग भी जुबीन गर्ग के साथ सिंगापुर गए थे, जो गुवाहाटी में CID ​​के सामने पेश हुए हैं.

क्या हुआ था जुबीन गर्ग के साथ सिंगापुर में?

बता दें कि जुबीन गर्ग पूर्वोत्तर भारत महोत्सव में एक म्यूजिक शो करने के लिए सिंगापुर गए थे, लेकिन 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में अचानक जुबीन की मौत हो गई. जुबीन स्विमिंग करते समय अचानक हांफने लगे थे और इस दौरान सिद्धार्थ शर्मा को जाबो दे, जाबो दे चिल्लाते हुए सुना गया था. इसके बाद जुबीन बेहोश हो गए और उन्हें रिवाइव करने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन जुबीन दम तोड़ चुके थे. जुबीन के परिजनों और बैंड मेंबर्स ने कोई घटना होने का शक जताया है, इसलिए असम की पुलिस उनकी मौत की जांच करा रही है.

First published on: Oct 05, 2025 08:02 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.