Zubeen Garg Viscera Report: मशहूर गायक जुबीन गर्ग की मौत का मामला उलझता जा रहा है. सिंगर की पोस्टमार्टम और ऑटोप्सी रिपोर्ट आ चुकी है, लेकिन उनकी विसरा रिपोर्ट 10 अक्टूबर 2025 तक आने की उम्मीद है, उसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि सिंगर की मौत कैसे हुई? असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने खुद यह अपडेट दिया और बताया कि पुलिस ने सिंगर को जहर दिए जाने की जांच करने के लिए कुछ गिरफ्तारियां की है और गवाहों के बयान भी केस डायरी में दर्ज कर लिए हैं. सिंगर के बैंड मेंबर ने ही उन्हें जहर दिए जाने का दावा किया है.
#WATCH | Guwahati, Assam: Late singer Zubeen Garg's wife, Garima Saikia Garg, says, "…If someone has done something wrong and is proven guilty, the ultimate punishment should be given to that person…Zubeen Garg has to get justice."
"…Whatever the Government has decided,… pic.twitter.com/ts5ZiSdyBR---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 4, 2025
मुख्यमंत्री की जल्द जांच के लिए दबाव बनाने की अपील
मुख्यमंत्री हिमंत बिसवा ने असमिया समुदाय से एक आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच जल्दी कराने के लिए सिंगापुर में पकड़े संदिग्ध लोगों की भारत वापसी के लिए दबाव बनाएं. क्योंकि वे लोग जांच में सहयोग करने भारत आएंगे या नहीं, इसे लेकर सरकार और पुलिस चिंतित है. अगर वे भारत नहीं आए तो जांच पूरी नहीं हो पाएगी. मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और ऑर्गेनाइजर श्यामकानू महंता श्यामकानु महंत, सिंगर अमृताप्रभा महंता और को-म्यूजिशियन शेखर ज्योति गोस्वामी पहले से ही हमारी हिरासत में हैं और अब अगर सिंगापुर से संदिग्ध लोग आ जाए तो सिंगर की मौत की सच्चाई उजागर कर पाएंगे.
#WATCH | Singer Zubeen Garg death case | Biswanath: Assam CM Himanta Biswa Sarma says, "The Government of Assam has constituted a judicial commission under the chairmanship of a sitting judge of Guwahati High Court, Soumitra Saikia. Anyone who wants to speak or provide us with… pic.twitter.com/6rjf330yS7
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 4, 2025
बैंडमेट ने मैनेजर और इवेंट ऑर्गेनाइजर पर लगाए आरोप
मामले की जांच कर रही असम पुलिस के रिमांड नोट के अनुसार, दिवंगत गायक के बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी ने जुबीन गर्ग को सिंगापुर में जहर दिए जाने का आरोप लगाया है. उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और इवेंट ऑर्गेनाइजर श्यामकानु महंत ने साजिश रची, जिसे अंजाम देने के लिए उन्होंने विदेशी जगह चुनी. वे इवेंट के बहाने जुबीन को सिंगापुर ले गए और वहां उन्हें जहर दे दिया. उन्होंने खुद नोट किया कि सिंगापुर के होटल में स्टे के दौरान मैनेज सिद्धार्थ का व्यवहार संदिग्ध था. असम पुलिस अधिकारी संदीपन गर्ग भी जुबीन गर्ग के साथ सिंगापुर गए थे, जो गुवाहाटी में CID के सामने पेश हुए हैं.
#WATCH | Guwahati, Assam | A fan grieves inconsolably as she joins thousands of fans to pay final tributes to late singer Zubeen Garg at his residence.
— ANI (@ANI) September 21, 2025
Singer Zubeen Garg passed away after a scuba diving accident in Singapore on 19 September.
Source: Assam DIPR pic.twitter.com/PuWMCIzb7U
क्या हुआ था जुबीन गर्ग के साथ सिंगापुर में?
बता दें कि जुबीन गर्ग पूर्वोत्तर भारत महोत्सव में एक म्यूजिक शो करने के लिए सिंगापुर गए थे, लेकिन 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में अचानक जुबीन की मौत हो गई. जुबीन स्विमिंग करते समय अचानक हांफने लगे थे और इस दौरान सिद्धार्थ शर्मा को जाबो दे, जाबो दे चिल्लाते हुए सुना गया था. इसके बाद जुबीन बेहोश हो गए और उन्हें रिवाइव करने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन जुबीन दम तोड़ चुके थे. जुबीन के परिजनों और बैंड मेंबर्स ने कोई घटना होने का शक जताया है, इसलिए असम की पुलिस उनकी मौत की जांच करा रही है.