Women’s World Cup Final: टीम इंडिया महिला वर्ल्ड कप जीतकर विश्व विजेता बन गई है. जीत के बाद टीम इंडिया को बधाइयाँ मिल रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने बधाई दी है.
टीम इंडिया को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत. फाइनल में उनका प्रदर्शन अद्भुत कौशल और आत्मविश्वास से भरा रहा. टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण टीम वर्क और दृढ़ता दिखाई. हमारी खिलाड़ियों को बधाई. यह ऐतिहासिक जीत भविष्य की चैंपियन खिलाड़ियों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी.
गृह मंत्री अमित शाह ने क्या कहा?
गृह मंत्री शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि विश्व विजेता टीम इंडिया को सैल्यूट. यह देश के लिए एक गौरवशाली क्षण है, क्योंकि हमारी टीम #ICCWomensWorldCup2025 जीतकर भारत का गौरव आसमान पर पहुंचा रही है. आपके शानदार क्रिकेट कौशल ने लाखों लड़कियों के लिए प्रेरणा का मार्ग प्रशस्त किया है. पूरी टीम को बधाई.
अभिषेक बच्चन ने भी जताई खुशी
यह भी पढ़ें: ग्रुप स्टेज में लड़खड़ाए कदम, मिली हार की हैट्रिक, टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने की पूरी कहानी
झारखंड सीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वर्ल्ड चैंपियंस हमारी देश की बेटियां… भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व कप जीतने की ऐतिहासिक उपलब्धि पर बहुत-बहुत बधाई और जोहार. पूरे देश के लिए यह अदभुत और अविस्मरणीय क्षण है. आपकी इस ऐतिहासिक जीत ने न केवल खेल के मैदान में देश का मान बढ़ाया है, बल्कि हर उस बेटी, बहन और मां के सपनों को नई उड़ान दी है जो अपनी काबिलियत और परिश्रम से नई कहानी लिखना चाहती है. इतिहास गढ़ने के हौसले रखती है. यह जीत हमारी आधी आबादी की जीत है.
जीत के बाद टीम इंडिया की खिलाड़ी रेणुका ठाकुर के घर जश्न का माहौल है.
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया बनी वर्ल्ड चैंपियन, विश्व कप पर जमाया कब्जा
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का ट्वीट










