---विज्ञापन---

‘विधवा’ होने के गम में गर्भवती ने बच्चे सहित दे दी जान, पति निकला जिंदा तो ‘एक गलती’ से अस्पताल हुआ शर्मिंदा

Hospital Negligence Matter: भुवनेश्वर में हॉस्पिटल प्रबंधन की गलती से एक गर्भवती महिला ने अपनी जान दे दी। उसे पति की मौत का सदमा लगा था, जो जिंदा था।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Jan 5, 2024 21:26
Share :

Hospital Negligence Matter: पति- पत्नी का रिश्ता बेहद खास होता है। दोनों एक- दूसरे के पूरक होते हैं। ऐसे में भुवनेश्वर से रुला देने वाली घटना सामने आई है। प्रेग्नेंट महिला को पति की मौत की खबर मिली तो उसने जान दे दी। दरअसल मामला भुवनेश्वर के हाई-टेक हॉस्पिटल का है, जहां एसी कंप्रेसर के धमाके में दो लोगों की जान की चली गई थी। एक मृतक की पहचान में गलती हो गई थी, जिस शख्स की गलती से पहचान की, उसकी मौत के गम में महिला ने अपनी जान दे दी।

मृतक की पहचान में हुई गलती

भुवनेश्वर के हाई-टेक हॉस्पिटल में हुए अस्पताल में एसी कंप्रेसर में धमाके में कुल चार लोगों घायल हो गए थे। दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मृतकों की पहचान में हुई गलती के चलते, पहले एक मृतक को गलती से दिलीप समांत्रे बताया गया, जो कि बाद में ज्योति रंजन मलिक नामक व्यक्ति थे। मरने वाले के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है। गर्भवती महिला की सास ने अस्पताल को जिम्मेदार माना है और मामले की जांच की मांग की है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़े: कलयुगी शिक्षक की ‘गंदी’ हरकत, फिट रहने की एक्सरसाइज सिखाने के बहाने करता था छेड़छाड़

आखिरी बार चेहरा तक नहीं देख पाये

जिस मृतक को पहले दिलीप समांत्रे कहा गया, उसके पिता ने भी दुख जताते हुए कहा कि उन्होंने अपने बेटे का चेहरा तक देखा नहीं, क्योंकि उसका अंतिम संस्कार पहले ही कर दिया गया था।इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद, आउटसोर्सिंग एजेंसी के कर्मचारियों की जिम्मेदारी पर सवाल उठ रहे हैं। एसी कंप्रेसर के ब्लास्ट में घायल हुए लोगों की स्थिति गंभीर है और उन्हें उचित इलाज के लिए उपचार दिया जा रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़े: 3 लोगों को नई जिंदगी देकर दुनिया छोड़ गया नौजवान, दिल छू लेगी अंगदान की कहानी

अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही

इस मामले ने सुरक्षा और अस्पताल प्रबंधन की जिम्मेदारी पर सवाल उठाए हैं, जिससे यह साबित होता है कि सुरक्षा के मामले में और सतर्कता बढ़ाने की जरूरत है। इस घटना को छिपाने की कोशिशें ने परिजनों को और दुखी बना दिया है, जो चाहते हैं कि मृतकों को उचित श्रद्धांजलि मिले और ऐसी घटनाएं रोकी जाएं।

HISTORY

Written By

Swati Pandey

First published on: Jan 05, 2024 09:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें