---विज्ञापन---

कौन थीं प्रतिमा केएस, जिनकी उनके ही ड्राइवर ने गला रेतकर की हत्या, दोस्त बता रहे ब्रेव वूमेन

Senior Karnataka government officer KS Prathima : कर्नाटक सरकार की वरिष्ठ अधिकारी केएस प्रतिमा की उनके ही ड्राइवर ने गला रेतकर हत्या कर दी। उनके दोस्त उन्हें बहादुर महिला बता रहे हैं।

Edited By : Pratyaksh Mishra | Updated: Nov 6, 2023 19:14
Share :

Senior Karnataka government officer KS Prathima : कर्नाटक सरकार की वरिष्ठ अधिकारी केएस प्रतिमा( KS Prathima) जिनकी वीकेंड में बेंगलुरु में उनके घर पर हत्या कर दी गई थी, वह अपने साथियों के बीच बहादुर महिला के रूप में जानी जाती थीं। उन्हें हाल ही में प्रमोशन मिला था। 45 वर्षीय प्रतिमा भूविज्ञान विभाग(Department of Mines and Geology) में काम करती थीं।


केएस प्रतिमा ने नाम कमाया

प्रतिमा के सहकर्मी, कर्नाटक पर्यावरण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी दिनेश मामले में छापेमारी कर रही पुलिस से बताते हैं कि चाहे छापेमारी हो या कोई कार्रवाई, उन्होंने विभाग में बहुत नाम कमाया। उन्होंने हाल ही में कुछ जगहों पर छापे मारे, इस दौरान उन्होंने कोई दुश्मन नहीं बनाया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- कर्नाटक की महिला अफसर का हत्यारा निकला ड्राइवर, बोला- नौकरी से कर दिया था बर्खास्त, इसलिए…

घर में प्रवेश के दौरान किया हमला

उनके पति, एक कृषक, शिवमोग्गा के तीर्थहल्ली शहर में रहते हैं, जहां उनका बेटा 10वीं कक्षा में पढ़ता है जबकि प्रतिमा पांच साल तक बेंगलुरु में एक दो मंजिला घर में अकेली रहती थीं। शनिवार शाम को काम से लौटने के बाद उसकी हत्या कर दी गई। सबूत बताते हैं कि जब वह अपने घर में प्रवेश कर रही थी तो उस पर हमला किया गया और उसका गला काट दिया गया।

ड्राइवर को किया गया गिरफ्तार

पुलिस को संदेह है कि हत्यारा प्रतिमा का परिचित था। साथ ही लूट का भी कोई निशान नहीं मिला है। पुलिस के मुताबिक, प्रतिमा के ड्राइवर को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया, जिसका फोन बंद था। 32 साल की किरण को 10 दिन पहले ही नौकरी से निकाला गया था।

HISTORY

Edited By

Pratyaksh Mishra

First published on: Nov 06, 2023 07:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें