---विज्ञापन---

देश

इतिहास गवाह है: गुजरात को किस सोच ने बनाया कारोबार का ‘सिकंदर’? देखिए अनुराधा प्रसाद के साथ

इतिहास गवाह है: गुजरात उद्योग में देश का अग्रणी राज्य बन चुका है, लेकिन क्या कभी सोचा है कि आखिर किस सोच ने गुजरात को कारोबार का ‘सिकंदर’ बनाया? गुजराती बिजनेस टायकून आपस में कैसे तैयार करते हैं? उदारीकरण से गुजरात में कारोबार की चाल कैसे बदली? इन सभी सवालों का जवाब जानने के लिए […]

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Nov 19, 2022 22:50
अनुराधा प्रसाद

इतिहास गवाह है: गुजरात उद्योग में देश का अग्रणी राज्य बन चुका है, लेकिन क्या कभी सोचा है कि आखिर किस सोच ने गुजरात को कारोबार का ‘सिकंदर’ बनाया? गुजराती बिजनेस टायकून आपस में कैसे तैयार करते हैं? उदारीकरण से गुजरात में कारोबार की चाल कैसे बदली? इन सभी सवालों का जवाब जानने के लिए Anurradha Prasad के साथ देखिए ‘इतिहास गवाह है।’

 

भारत की तरक्की में गुजरात की हिस्सेदारी 

भारत की तरक्की में गुजरात की बड़ी हिस्सेदारी है। देश की जीडीपी में गुजरात की हिस्सेदारी 8.11 फीसदी, व्यापार निर्यात में 20.27, औद्योगिक उत्पादन में 16.85 और एफडीआई में 34.97 फीसदी है। मौजूदा समय में गुजरात में 28 हजार से ज्यादा फैक्ट्रियां हैं। जिनमें सूबे के 16 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला हुआ है। आखिर गुजरात को किस सोच ने नंबर 1 तक पहुंचाया? बिजनेस स्कूल खोलने से सात समंदर पार मोटेल चलाने तक, हीरा से कपड़ा कारोबार तक दवाई से पेट्रो कैमिकल्स तक गुजराती नंबर 1 सौदागर कैसे बने? Anurradha Prasad के साथ खास शो ‘इतिहास गवाह है’ में आपको इन सभी सवालों के जवाब मिलेंगे।

First published on: Nov 19, 2022 07:02 PM

संबंधित खबरें