What is the Neo Middle Class PM Modi mentioned: राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने नियो मिडिल क्लास का नाम लिया। नियो मिडिल क्लास (Neo Middle Class) या नव मध्यम वर्ग, एक ऐसा सामाजिक-आर्थिक समूह है जो हाल ही में गरीबी से ऊपर उठा है और बेहतर शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य सेवाओं और उपभोक्ता वस्तुओं की आकांक्षा रखता है, लेकिन अभी तक स्थायी मध्यम वर्ग की स्थिरता हासिल नहीं कर पाया है। भारत में यह समूह 1990 के दशक के उदारीकरण के बाद आर्थिक विकास और वैश्वीकरण के कारण प्रमुखता से उभरा है।
📡लाइव📡
प्रधानमंत्री @narendramodi राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं#PIB पर देखें 📺
➡️फेसबुक: https://t.co/tstAZjUIpQ
➡️यूट्यूब: https://t.co/AJRNxhIhvzhttps://t.co/QIDpQuAvET---विज्ञापन---— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) September 21, 2025