---विज्ञापन---

देश

क्या है ऑपरेशन केलर? जिसे ऑपरेशन सिंदूर के बाद कश्मीर में किया गया लॉन्च, 3 आतंकी किए ढेर

Operation Keller: पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन केलर चलाया। कश्मीर के शोपियां में भारतीय सेना के ऑपरेशन केलर को दौरान भीषण मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है। यह ऑपरेशन तीनों सशस्त्र बलों द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर के बीच किया गया है।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: May 13, 2025 20:42
Operation Keller, Operation Sindoor।
सेना ने शोपियां में चलाया ऑपरेशन केलर।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना ने 13 मई यानी मंगलवार की सुबह दक्षिण कश्मीर के शोपियां में केलर के घने जंगलों में ‘ऑपरेशन केलर’ लॉन्च किया। इस ऑपरेशन के तहत जम्मू-कश्मीर के शोपियां इलाके में तलाशी अभियान चलाकर आतंकियों का एनकाउंटर किया जा रहा है। सेना ने अब तक तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। ऑपरेशन केलर नाम से शुरू किया गया यह अभियान क्षेत्र में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर एक त्वरित और निर्णायक प्रतिक्रिया है।

क्या है ऑपरेशन केलर?

13 मई की दोपहर 12 बजकर 53 मिनट पर भारतीय सेना के असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल ऑफ पब्लिक इन्फॉर्मेशन यानी ADGPI ने सोशल मीडिया एक्स पर ऑपरेशन केलर की जानकारी दी। भारतीय सेना ने पोस्ट में लिखा, ‘भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स (RR) विंग को खुफिया सोर्सेज से शोपियां के शोकल केलर इलाके में आतंकियों के होने की जानकारी मिली। इसके बाद भारतीय सेना ने ‘सर्च एंड डिस्ट्रॉय’ यानी आतंकियों को ढूंढकर मारने का ऑपरेशन लॉन्च किया। ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों ओर से भीषण गोलीबारी हुई, जिसके परिणामस्वरूप तीन कट्टर आतंकवादी मारे गए।

---विज्ञापन---

ऑपरेशन केलर क्यों दिया गया नाम?

दरअसल, यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के ‘केलर’ के जंगलों में चलाया गया। यह इलाका शोपियां के केलर ब्लॉक में आता है। ये शोपियां कस्बे से 12.5 किमी दूर है। यह इलाका घने जंगलों से घिरा है, जिसे ‘शुकरू फॉरेस्ट’ कहा जाता है। इस इलाके से अक्सर आतंकी गतिविधियों की खबरें आती रहती हैं। ऑपरेशन केलर तब शुरू हुआ जब राष्ट्रीय राइफल्स, एक विशेष आतंकवाद निरोधक इकाई को केलर क्षेत्र में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादियों की गतिविधि और स्थान के बारे में विशेष जानकारी मिली। सेना और स्थानीय पुलिस सहित सुरक्षाबलों ने संदिग्ध क्षेत्र की तुरंत घेराबंदी की और तलाशी और खत्म करने का अभियान शुरू किया। जैसे ही टीम आगे बढ़ी, आतंकवादियों को एहसास हुआ कि वे घिर गए हैं और उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ 3 लश्कर आतंकवादियों के खात्मे के साथ खत्म हुई, बताया जा रहा है कि मारे गए आतंकी क्षेत्र में हिंसा और कट्टरपंथ के कई घटना में शामिल थे। हालांकि, यह ऑपरेशन अभी जारी है।

First published on: May 13, 2025 08:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें