---विज्ञापन---

West Bengal: बदमाशों ने फेंके देसी बम, 5 बच्चे घायल

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के नरेंद्रपुर इलाके में कुछ बदमाशों की ओर से देसी बम फेंकने की घटना सामने आई है। इसमें पांच बच्चे घायल हो गए। बरुईपुर एसपी ने बताया कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। इसमें शामिल 4 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। आगे की […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Oct 28, 2022 23:05
Share :
west bengal
west bengal

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के नरेंद्रपुर इलाके में कुछ बदमाशों की ओर से देसी बम फेंकने की घटना सामने आई है। इसमें पांच बच्चे घायल हो गए। बरुईपुर एसपी ने बताया कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। इसमें शामिल 4 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। आगे की जांच जारी है।

सात साल के बच्चे की हो चुकी है मौत

पश्चिम बंगाल में देसी बम मिलने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इससे पहले 25 अक्टूबर को कोलकाता से करीब 35 किलोमीटर उत्तर में बैरकपुर के पास देसी बम के फटने से सात साल के बच्चे की मौत हो गई थी जबकि 10 साल का एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल लड़के को पहले भाटपारा राजकीय सामान्य अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे कलकत्ता मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस और आपराधिक जांच विभाग के बम निरोधक दस्ते ने उसी स्थान से एक और क्रूड बम बरामद किया। ये विस्फोटक रेलवे ट्रैक के किनारे एक झाड़ी में छिपाए गए थे।

घटना मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे और सात बजे की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बम विस्फोट के समय दो बच्चे खेल रहे थे। उन्होंने बम को गेंद समझ लिया था। इससे पहले जुलाई में पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के रुस्तम गुमटी इलाके से सीआईडी (CID) बम स्क्वायड ने 15 देसी बम बरामद किए थे। इसके बाद एक बंद पेपर मिल में बमों का निस्तारण किया।

First published on: Oct 28, 2022 11:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें