कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के नरेंद्रपुर इलाके में कुछ बदमाशों की ओर से देसी बम फेंकने की घटना सामने आई है। इसमें पांच बच्चे घायल हो गए। बरुईपुर एसपी ने बताया कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। इसमें शामिल 4 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। आगे की जांच जारी है।
सात साल के बच्चे की हो चुकी है मौत
पश्चिम बंगाल में देसी बम मिलने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इससे पहले 25 अक्टूबर को कोलकाता से करीब 35 किलोमीटर उत्तर में बैरकपुर के पास देसी बम के फटने से सात साल के बच्चे की मौत हो गई थी जबकि 10 साल का एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल लड़के को पहले भाटपारा राजकीय सामान्य अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे कलकत्ता मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस और आपराधिक जांच विभाग के बम निरोधक दस्ते ने उसी स्थान से एक और क्रूड बम बरामद किया। ये विस्फोटक रेलवे ट्रैक के किनारे एक झाड़ी में छिपाए गए थे।
West Bengal | Five children were injured after some miscreants threw crude bombs at them in the Narendrapur area in South 24 Parganas
All children are out of danger. 4 accused involved in this have been arrested till now. Further probe underway: Pushpa, Baruipur SP pic.twitter.com/KX6VJl9cDF
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 28, 2022
घटना मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे और सात बजे की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बम विस्फोट के समय दो बच्चे खेल रहे थे। उन्होंने बम को गेंद समझ लिया था। इससे पहले जुलाई में पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के रुस्तम गुमटी इलाके से सीआईडी (CID) बम स्क्वायड ने 15 देसी बम बरामद किए थे। इसके बाद एक बंद पेपर मिल में बमों का निस्तारण किया।