बंगाल से अमरदेव पासवान की रिपोर्टः उड़ीसा रेल हादसे के बाद पश्चिम बंगाल के खड़गपुर स्टेशन के पास शनिवार रात को मेदिनीपुर-हावड़ा लोकल ट्रेन बेपटरी हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार खड़गपुर स्टेशन में प्रवेश करने से 200 मीटर पहले आउटर पर खंभे से टकराकर पटरी से उतर गई। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
सूचना पर पहुंचे रेलकर्मियों ने मरम्मत अभियान शुरू कर दिया। ट्रेन के बेपटरी होने के बाद यात्रियों में खौफ व्याप्त हो गया। हादसे के बाद बड़ी संख्या में यात्री डिब्बे से कूदकर नीचे उतर गए। हालांकि रेलवे के अधिकारी हादसे के कारणों को पता लगाने में जुटे हैं कि कैसे ट्रेन पटरी से उतरी और बिजली के खंभे से कैसे टकराई? माना जा रहा है कि ट्रेन की गति तेज होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।