---विज्ञापन---

West Bengal: कमर में बांधकर बांग्लादेश से भारत ला रहा था सोने के 12 बिस्किट, BSF ने दबोचा, इतनी है कीमत

West Bengal: पश्चिम बंगाल में बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश बॉर्डर से एक तस्कर को दबोचा है। उसके पास से सोने के 12 बिस्किट बरामद हुए हैं। उसने अपनी कमर में इन बिस्किट्स को बांध रखा था। बीएसएफ ने आरोपी तस्कर से पूछताछ की है। इसके बाद हेल्पलाइन जारी की गई है। यह पूरा मामला उत्तर 24 […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Mar 13, 2023 18:49
Share :
West Bengal, Border Security Force (BSF), Gold smuggler In West Bengal, Indo-Bangladesh border, North 24 Parganas
तस्कर को कस्टम के हवाले कर दिया गया है।

West Bengal: पश्चिम बंगाल में बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश बॉर्डर से एक तस्कर को दबोचा है। उसके पास से सोने के 12 बिस्किट बरामद हुए हैं। उसने अपनी कमर में इन बिस्किट्स को बांध रखा था। बीएसएफ ने आरोपी तस्कर से पूछताछ की है। इसके बाद हेल्पलाइन जारी की गई है।

यह पूरा मामला उत्तर 24 परगना के तराली स्थित भारत-बांग्लादेश सीमा का है। बीएसएफ 112 वीं वाहिनी के तराली चौकी को इनपुट मिला था कि तस्करी होने वाली है। जवानों ने घेराबंदी की। तभी एक शख्स चोरी छिपे भारतीय सीमा में प्रवेश करता दिखाई दिया।

---विज्ञापन---

24 परगना का रहने वाला है तस्कर

जवानों ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान  तस्कर के कमर मे बंधे करीब 12 सोने के बिस्किट मिले। जिसका वजन 1,394 किलो ग्राम है। बरामद बिस्किट की कीमत 80,93,424 आंकी जा रही है। वहीं पकड़े गए तस्कर की पहचान अब्दुल लतीफ सरदार के तौर पर हुई है, जो उत्तर 24 परगना जिले का रहने वाला है।

तस्कर ने बताया कि उसे सोने की बिस्किट नित्यानंदकाठी के रहने वाले मोंटू ने दिए थे। बीएसएफ ने तस्कर के ऊपर कानूनी करवाई के लिए उसे कस्टम विभाग को सौंप दिया है।

बीएसएफ ने जारी की हेल्पलाइन नंबर

बीएसएफ ने तस्करों पर नकेल कसने के लिए दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये हैं। 14419 और 9903472227 है। बीएसएफ ने तस्करों के खिलाफ सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखने के साथ-साथ उचित इनाम देने की भी घोषणा की है।

कोलकाता से अमर देव पासवान की रिपोर्ट।

यह भी पढ़ें: गौतस्करी मामले में तृणमूल नेता अनुब्रोतो की जमानत कोलकाता HC से खारिज, ED को मिली दिल्ली ले जाने की मंजूरी

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

First published on: Mar 13, 2023 06:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें