Suvendu Adhikari on West Bengal Law And Order: पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर तृणमूल सरकार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर है। भारतीय जनता पार्टी के नेता सुवेंदु अधिकारी ने महिलाओं के साथ अपराध करने वाले क्रिमिनल्स के एनकाउंटर की पैरवी की है। उन्होंने कहा कि बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यदि आवश्यक हो तो पुलिस को एनकाउंटर का सहारा लेना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि बंगाल को केवल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसा व्यक्ति ही चला सकता है। तभी कानून-व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित किया जा सकता है।
सुवेंदु अधिकारी विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल हैं।
Matigara incident, LoP #SuvenduAdhikari bats for encountering all those rapists who are committing crimes on underage girls. Today a 12hr Bandh has been called by VHP at Siliguri in protest of the same. Local Schools & Bazaars are closed in support. pic.twitter.com/Lsf3TyG3eI
— Sudhanidhi Bandyopadhyay (@SudhanidhiB) August 24, 2023
---विज्ञापन---
बंगाल बन रहा हत्यारों का गढ़
सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि बच्चियों को अत्याचार का सामना करना पड़ता है। बच्चियों ने कॉलेज की पढ़ाई पूरी नहीं की। उन्होंने कहा कि अगर जरुरत पड़े तो अपराधियों का एनकाउंटर कर दिया जाना चाहिए। इन अपराधियों को जीने का कोई हक नहीं है। पश्चिम बंगाल हत्यारों का गढ़ बनता जा रहा है। इस राज्य को केवल योगी आदित्यनाथ जैसा व्यक्ति ही कंट्रोल कर सकता है।
कभी योगी राज नहीं बदलेगा बंगाल: टीएमसी
तृणमूल कांग्रेस के विधायक तापस रॉय ने सुवेंदु अधिकारी के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सुवेंदु कितना भी बंगाल को योगी राज में बदलना चाहें, ऐसा कभी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हम भी बलात्कार के मामलों के पीड़ितों के लिए त्वरित सुनवाई और न्याय चाहते हैं, लेकिन इसका हल कानून के माध्यम से होना चाहिए। हम बलात्कारियों के लिए कठोर सजा भी चाहते हैं, लेकिन कानून के अनुसार। सुवेंदु का मुठभेड़ों से क्या मतलब है? पश्चिम बंगाल में लोग इसका समर्थन नहीं करते हैं। क्या वह चाहते हैं बंगाल में तालिबान का शासन?
यह भी पढ़ें: Chandrayaan-3 की ऐतिहासिक लैंडिंग पर इन मांओं को मिली गुड न्यूज, बच्चों के नाम जानकर आप भी कहेंगे वाह