Marriage cancelled due to mutton in Telangana: आपने अगर हाल ही में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म ‘बालागम’ (Telugu film Balagam) देखी है तो आपको मालूम होगा कि एक सीन में मटन में बोन मैरो न दिखने पर दूल्हे और दुल्हन के छोटे भाई में विवाद हो गया, जिसके बाद शादी कैंसिल कर दी गई। तेलंगाना में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां भी मटन को लेकर दूल्हे ने शादी कैंसिल कर दी। क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं…
दरअसल, निजामाबाद जिले की रहने वाली दुल्हन की शादी जगतियाल जिले में रहने वाले दूल्हे से तय की गई थी। दोनों की हाल ही में दुल्हन के घर पर सगाई हुई थी। दूल्हा और दुल्हन का परिवार पारंपरिक और भव्य तरीके से शादी करने पर सहमत हुआ, जिसके बाद दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे के परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के लिए मांसाहारी भोजन की व्यवस्था की।
मटन को लेकर बवाल
सब कुछ ठीक चल रहा था कि अचानक मेहमानों ने बताया कि मटन में बोन मैरो नहीं परोसा गया है, जिस पर दुल्हन के परिजनों ने कहा कि उन्होंने मटन में बोन मैरो नहीं मिलाया है। बस इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा होगा और मामला पुलिस तक पहुंच गया।
तलाक का केस चल रहा, महिला ने कर ली दूसरी शादी, पति की शिकायत पर हाईकोर्ट ने दिया झटका
पुलिस के समझाने पर भी नहीं माना दूल्हा पक्ष
पुलिस ने दूल्हा पक्ष के लोगों को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। उनका कहना था कि दुल्हन पक्ष ने मटन में बोन मैरो न परोसकर उनका अपमान किया है। हालांकि, दुल्हन पक्ष के लोगों ने कहा कि उन्हें पहले इस बारे में नहीं बताया गया था, जिसके कारण मटन में बोन मैरो नहीं परोसा गया।
इस मामले के सामने आने के बाद लोग हैरान रह गए। पुलिस भी यह देखकर आश्चर्यचकित हो गई कि मटन को लेकर शादी कैंसिल कर दी गई।