Weather Update Today: क्रिसमस और न्यू ईयर पर जहां एक ओर पूरा देश जश्न और उत्साह के माहौल में सराबोर है। तो वहीं दूसरी ओर ठंड भी लगातार अपना असर दिखा रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज देश के कई राज्यों में जीरो विजिबिलिटी के कारण एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित हुई हैं।
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली के सफदरजंग, पालम और आईजीआई एयरपोर्ट पर जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई। जिसके बाद अथाॅरिटी ने लोगों से उड़ान का समय कंफर्म कर एयरपोर्ट आने का निर्देश दिया। आईजीआई के अलावा शिलांग के बारापानी, राजस्थान के जैसलमेर, यूपी के प्रयागराज, एमपी के ग्वालियर, यूपी के आगरा, पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर जीरो विजिबिलिटी रही इस कारण 40 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुई।
आज ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आज शाम भी देश के अधिकांश शहरों में घना कोहरा और ठंड रहने के आसार है। दिल्ली के सफदरजंग में 7.8 डिग्री, आयानगर में 9.6 डिग्री, पालम में 9.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा। वहीं चंडीगढ़ में 7.8, अंबाला में 9.0 डिग्री, हिसार में 7.3 डिग्री, करनाल में 7.8 डिग्री, अमृतसर में 7.2 डिग्री, पटियाला में 8.8 डिग्री, चूरू में 6.4 डिग्री, कोटा में 9.5 डिग्री, मेरठ में 9.1 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
Following stations of plains of Northwest India reported minimum temperatures in the range of 7°C -10°C today, the 25th December, 2023. @ndmaindia @moesgoi @DDNewslive @airnewsalerts pic.twitter.com/HzD9zfHCK4
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 25, 2023
घने कोहरे और कोल्ड वेव का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक 25 से 28 दिसंबर तक यूपी,पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, एमपी घने कोहरे की चपेट में रहेंगे। ऐसे में वाहन चालकों को हाइवे पर वाहन चलाने के लिए चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करें। इसके अलावा मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, एमपी और यूपी समेत सभी मैदानी राज्यों में कोल्ड वेव की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा नये साल में मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर, एमपी, राजस्थान, यूपी, हरियाणा, और पंजाब में कहीं-कहीं पर बूंदाबांदी और बादल छाए रहने का अलर्ट भी जारी किया है।