Weather Update Today: उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। गुलमर्ग से लेकर औली तक पहाड़ों ने बर्फ की चादर ओढ़ रखी है। वहीं पहाड़ों से दूर दक्षिण में भारी बारिश से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पहाड़ों में हुई बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। उत्तरप्रदेश, बिहार, एमपी और राजस्थान के अधिकांश शहरों में तापमान में गिरावट देखी जा सकती है। दिल्ली में रविवार रात हवा चलने के कारण प्रदूषण के स्तर में गिरावट आई लेकिन ठंड में बढ़ोतरी हो गई। शनिवार रात दिल्ली में पारा 6.5 प्रतिशत रिकाॅर्ड किया गया।
मौसम विभाग की माने तो यूपी और बिहार मेें भी लगातार ठंड बढ़ती जा रही है। वहीं पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में घना कोहरा होने की संभावना है। जम्मू कश्मीर के फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन गुलमर्ग में बर्फ की चादर बिछ गई है। यहां पारा माइनस 4 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया। वहीं दूसरी ओर टूरिस्ट के आने का सिलसिला लगातार जारी है। टूरिस्ट स्नो फाॅल का आनंद लेते नजर आए। कश्मीर के कई इलाकों में भारी बर्फबारी से रास्ते ब्लाॅक हैं। गुरैज घाटी में प्रशासन बर्फ हटाने में जुट गया है।
तमिलनाडु की स्कूलों में छुट्टियां घोषित
मौसम विभाग ने 23 और 24 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण एमपी और राजस्थान में बारिश की आशंका जताई है। वहीं दक्षिण भारत के तमिलनाडु में बारिश से आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। भारी बारिश के कारण तमिलनाडु के चार जिलों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई है। दिल्ली में दिन में तेज धूप खिलने के बाद लोगों को ठंड से राहत मिलती है। लेकिन सूरज ढलने के साथ ही हाड़ कंपा देने वाली ठंड शुरू हो जाती है।
#WATCH | Gulmarg, J&K: Government helped tourists and locals in removing stranded vehicles after abrupt snowfall earlier today pic.twitter.com/FIvvMHlbrX
— ANI (@ANI) December 17, 2023