---विज्ञापन---

Weather Update: कोहरे, शीत लहर से नहीं मिल रही राहत! IMD ने अब दिल्ली, यूपी सहित इन राज्यों में जारी किया बारिश का अलर्ट

Weather Update: जनवरी में शीत लहर और घने कोहरे ने समूचे उत्तर भारत को बुरी तरह जकड़ लिया है। मौसम एजेंसी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान नैनीताल, मनाली और शिमला जैसे प्रमुख हिल स्टेशनों की तुलना में भी कम है। पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jan 10, 2023 13:35
Share :
today weather update weather forcast
उत्तर भारत में ठंड से राहत नहीं

Weather Update: जनवरी में शीत लहर और घने कोहरे ने समूचे उत्तर भारत को बुरी तरह जकड़ लिया है। मौसम एजेंसी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान नैनीताल, मनाली और शिमला जैसे प्रमुख हिल स्टेशनों की तुलना में भी कम है। पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है। लगातार कम दृश्यता के कारण रेल और विमानों की आवाजाही प्रभावित हुई है।

मौसम विज्ञानी कहते हैं कि दो पश्चिमी विक्षोभों के बीच एक बड़े अंतर के कारण इतने तीव्र ठंड का दौर लंबा चल रहा है, जिसका मतलब था कि बर्फ से ढके पहाड़ों से ठंडी हवाएं सामान्य से अधिक समय तक चलीं।

---विज्ञापन---

बारिश का अनुमान और कोहरा होगा कम

घने कोहरे और शीतलहर के बीच मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में बारिश का अनुमान जताया है। इसके अलावा, इस सप्ताह जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की संभावना अधिक है। इससे दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में तापमान में और गिरावट आएगी, लेकिन कोहरा कम हो सकता है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की, ’24 घंटे के बाद उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में शीत लहर की स्थिति में कमी आएगी।’ इससे पहले, मौसम निगरानी एजेंसी ने कहा था कि अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में घने कोहरे की स्थिति में कमी आएगी।

---विज्ञापन---

पंजाब से बिहार तक कोहरे की घनी परत

उपग्रह चित्रों में देखा गया है कि उत्तर भारत के बड़े-बड़ें क्षेत्रों में कोहरे की घनी परत दिखाई दे रही है, जो पंजाब से बिहार तक हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश तक फैली हुई थी।

10 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे और ठंड के कारण उड़ानें (दिल्ली-काठमांडू, दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-शिमला, दिल्ली-देहरादून, दिल्ली-चंडीगढ़-कुल्लू) भी देरी से चल रही थीं। समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि इस बीच, मंगलवार को कोहरे के मौसम के कारण 39 ट्रेंनें भी एक घंटे से साढ़े पांच घंटे देरी से पहुंचीं।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Jan 10, 2023 01:35 PM
संबंधित खबरें