Weather Update : इन दिनों देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है। वहीं कई जगहों पर तो पिछले कई दिनों हीट वेव की स्थिति बनी हुई है। तापमान का पारा उछाल पर है। कई जगहों पर तापमान सामान्य से अधिक है। दिल्ली-एनसीआर में भी भीषण गर्मी पड़ रही है। पिछले कई दिनों से पारा लगातार सामान्य से ऊपर बना हुआ है। हालांकि इसमें कुछ राहत के आसार हैं। दिल्ली-एनसीआर समेत कई जगहों पर तेज हवा के साथ छिपपुट बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 16 से 18 मई तक राजस्थान के ऊपर चक्रवाती हवाओं के कारण राजस्थान, दिल्ली समेत पूरे उत्तर पश्चिम भारत में धूल भरी हवाएं चल सकती है। इससे लोगों को गर्मी में थोड़ी राहत मिल सकती है।
वहीं ओडिशा, पश्चिम बंगाल और तटीय आंध्र प्रदेश के इलाकों में लू कहर बदस्तूर जारी रहेगा। महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा समेत कई जगहों पर गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा।
और पढ़िए – Cyclone Mocha: 14 मई को दोपहर 12 बजे म्यांमार तट से टकराएगा चक्रवात मोचा, 110 KMPH की स्पीड से चलेगी हवाएं
इस बीच आज से अगले कुछ दिनों तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में हल्की से भारी बारिश की संभावना है।
जबकि लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में भी बारिश के आसार है। वहीं 19 मई से इन इलाकों में मौसम के मिजाज में बदलाव के आसार हैं। उसके बाद वहां के लोगों को गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ सकता है।
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के पूर्वानुमान के मुताबिक पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश और एक या दो भारी बौछारें संभव है।
और पढ़िए – Weather Update : आज भी बरसेंगे बादल, जानें अपने यहां के मौसम का मिजाज
वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है। बिहार में भी कई जगहों पर हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर बारी बारिश के आसार हैं। ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू चल सकती है।