Weather Update IMD Forecast: देशभर में ठंड का प्रकोप जारी है। चारों पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, लेह लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर जारी है। इसके असर से उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में कहीं बारिश है तो कहीं घना कोहरा देखने को मिल रहा है। कहीं-कहीं दिन में धूप खिलने के साथ ठंडी हवाएं चल रही है। इससे इन राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज हो रही है। हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के कारण नेशनल हाईवे-3, नेशनल हाईवे-305 और अटल टनल बंद है।
दिल्ली-NCR की बात करें तो इन दोनों शहरों में सुबह-शाम हल्का कोहरा है, लेकिन दिन में धूप निकलने के साथ ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने 2 दिन दिल्ली-NCR में बारिश होने का अलर्ट दिया है। इसके अलावा 3 राज्यों में तूफानी हवाएं चलने और 15 से ज्यादा राज्यों में बारिश के साथ कोहरा छाने की चेतावनी भी है। आइए जानते हैं कि देशभर में मौसम का हाल कैसा है?
Daily Weather Briefing English (18.01.2025)
---विज्ञापन---YouTube : https://t.co/gqe7Dbg6kN
Facebook : https://t.co/fgHyG3D8md#imd #weatherupdate #india #rain #weatherupdate #weatherforecast #weathernews #coldwave #coldday #rainfallupdate #fog #mausam@moesgoi @ndmaindia @DDNational… pic.twitter.com/PjUc3GQfFX— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 18, 2025
इन राज्यों में बरसेंगे बादल
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ निचले और मध्य क्षोभमंडल में स्थित है। पूर्वी हवाओं के साथा एक ट्रफ निचले क्षोभमंडल स्तर पर गुजरात से उत्तरी राजस्थान तक फैला हुआ है। इसके प्रभाव से 21 जनवरी तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में छिटपुट बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है। पश्चिमी हवाओं के साथ एक ट्रफ पूर्व की ओर बढ़ रहा है, जो बंगाल की खाड़ी से आने वाली दक्षिण-पूर्वी हवाओं के साथ संपर्क में आने पर तीव्र हो जाएगा। इसके असर से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है।
21 से 23 जनवरी के दौरान उत्तर-पश्चिमी भारतीय मैदानी इलाकों पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में, 22 को राजस्थान में, 22 और 23 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में और 23 जनवरी को उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर बारिश और भारी बर्फबारी होने की संभावना है। पूर्वी हवाओं के साथ एक ट्रफ निचले स्तर पर तमिलनाडु तट से दूर बंगाल की दक्षिण-पश्चिमी खाड़ी पर स्थित है। इसके प्रभाव से तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और कराईकल में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने, तूफानी हवाएं चलने और बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी।
#WATCH | Delhi: A thin layer of fog blankets the Akshardham Temple area as the cold wave continues in the National Capital.
According to IMD, the lowest temperature in Delhi is 10°C with a possibility dense fog. pic.twitter.com/njmylskGf3
— ANI (@ANI) January 19, 2025
इन राज्यों में कोहरे-शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, बिहार, ओडिशा, मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 22 जनवरी तक घना कोहरा छाएगा और शीतल लहर चलने की भी संभावना है। इनमें से कुछ राज्यों में बारिश होने की भी चेतावनी है।
दिल्ली-NCR में कितना तापमान?
राजधानी दिल्ली में आज हल्का कोहरा छाया रहा। बीते 2 दिन से दिल्ली-NCR में दिन में धूप खिल रही है, लेकिन कोल्ड वेव चल रही है। दिल्ली में आज 19 जनवरी की सुबह अधिकतम तापमान 18.93 °C है। दिन में न्यूनतम और अधिकतम तापमान 11.05 °C और 23.73 °C रहने के आसार हैं। हवा में 40% नमी है और हवा की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा है। सूरज सुबह 7:14 बजे उदय हुआ और शाम 5:48 बजे अस्त होगा। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 20.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ।
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) January 18, 2025