---विज्ञापन---

Weather Update: पहाड़ों में बर्फबारी तो मैदानों में बारिश से बदला मौसम, जानें IMD का अपडेट

Weather Update : देश में जाते-जाते सर्दी एक और झटका देकर जा रही है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है तो मैदानी इलाकों में बारिश ने मौसम बदल दिया है। दिन के समय में धूप खिल रही है तो शाम के समय तेज हवाओं से सर्दी रहती है। आईएमडी ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

Edited By : Deepak Pandey | Feb 23, 2024 06:00
Share :
Weather Update
उत्तर भारत में बारिश को लेकर अलर्ट जारी।

Weather Update: देश में एक बार फिर मौसम बदल रहा है। कभी तेज धूप निकल आती है तो कभी सर्द हवाएं चलने लगती हैं। फरवरी का आधा महीना बीतने के बाद भी सुबह और रात के समय तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। दिन के समय में मौसम गर्म रहता है। हालांकि, बारिश ने एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल दिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है।

देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में जाती हुई सर्दी और बारिश का असर देखने को मिल रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश की वजह पश्चिमी विक्षोभ है। साथ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी पड़ने के भी आसार हैं। बारिश का सिलसिला 25 फरवरी तक जारी रहेगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Weather Update Today: यूपी समेत इन राज्यों में होगी बारिश, दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम?

पूर्वोत्तर राज्यों में अगले दो दिनों तक बारिश होने के आसार

आईएमडी के अनुसार, पूर्वोत्तर भारत में अगले दो दिनों तक तेज और मध्यम बारिश होने की संभावना है। सिक्किम, पश्चिम बंगाल और अरुणाचल प्रदेश में 24 घंटे में बरसात और ओलावृष्टि होने के आसार हैं। दिल्ली में इस वक्त तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे हल्की-हल्की सर्दी का अहसास हो रहा है।

यह भी पढ़ें : Weather Update: दिल्ली-NCR समेत 10 राज्यों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी, पढ़ें IMD का ताजा अलर्ट

बिहार में 25 फरवरी तक हो सकती है बारिश

हिमालयी राज्यों में 23 फरवरी तक बर्फबारी और बारिश होने के आसार हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, मेघालय समेत कई जगहों पर हल्की बरसात हो सकती है। इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा। इसके साथ लोगों को सुबह के समय गर्मी भी लगने लगेगी। बिहार में 25 फरवरी तक बारिश हो सकती है, जबकि पड़ोसी राज्य झारखंड में काले बादल छाए रहेंगे।

HISTORY

Written By

Deepak Pandey

First published on: Feb 23, 2024 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें