Weather Update Flight Trains Delayed : उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। घने कोहरे का असर यातायात पर भी देखने को मिल रहा है। सड़कों पर जुगनू की तरह लाइटें टिमटिमा रही हैं और रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की स्पीड भी कम हो गई है। दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स कैंसिल हैं या फिर देरी से उड़ान भर रही हैं, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पालम हवाई अड्डे पर सुबह 7.30 बजे विजिबिलिटी जीरो पर पहुंच गई, जबकि सफरदजंग एयरपोर्ट पर 50 मीटर दर्ज की गई।
दिल्ली एनसीआर में लगातार पड़ रही सर्दी और घने कोहरे की वजह से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। कोहरे का असर सिर्फ इंसानों पर ही नहीं बल्कि वाहनों, ट्रेनों और हवाई उड़ानों पर भी पड़ा है। सड़कों पर गाड़ियां लाइट जलाकर धीरे-धीरे रेंगती हुई नजर आ रही हैं तो ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं या फिर कैंसिल हो जा रही हैं। यही हाल आसमान में उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स का भी है। घने कोहने के चलते दिल्ली आने वाली 30 ट्रेनें भी देरी चल रही हैं।
यह भी पढ़ें :Weather Update: जानिए आपके राज्य में आज कैसा रहेगा मौसम
Around 30 flights departing from Delhi Airport have been delayed and 17 departing flights were cancelled due to weather conditions: Airport Sources
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 16, 2024
#WATCH | "My flight was about to depart at 8:40 am but it is now scheduled to depart at 10:30 am…The reason they have given is mainly due to weather & fog…," says a passenger at Delhi's IGI airport. https://t.co/sp4C4iQ7MQ pic.twitter.com/EekWbzi1tt
— ANI (@ANI) January 16, 2024
30 trains to Delhi from various parts of the country are running late due to dense fog conditions as on 16th January. pic.twitter.com/v9g14OlFwR
— ANI (@ANI) January 16, 2024
30 फ्लाइटें देरी से भरेंगी उड़ान
एयरपोर्ट सोर्स के अनुसार, घने कोहरे और लो विजिबिलिटी की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर 30 फ्लाइट्स देरी से उड़ान भरेंगी तो वहीं 17 फ्लाइटें कैंसिल हो गई हैं। कई उड़ानों में देरी के चलते यात्री कड़ाके की ठंड में एयरपोर्ट पर ही अपना समय व्यतीत कर रहे हैं, जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। आईजीआई एयरपोर्ट पर मौजूद एक यात्री का कहना है कि मेरी फ्लाइट सुबह 8.40 बजे रवाना होने वाली थी, जोकि कोहरे की वजह से दो घंटे की देरी 10.30 बजे उड़ान भरेगी।
#WATCH | Delhi: Several flight operations delayed at IGI airport due to low visibility amid fog. pic.twitter.com/hGVXB7YThE
— ANI (@ANI) January 16, 2024
Delhi | 100 m visibility reported at 0700 hrs IST at Palam Airport; 00 m at 0730 hrs IST.
50 m visibility reported at 0700 hrs and 0730 hrs IST at Safadrjung Airport. pic.twitter.com/SSMZ8NItyH
— ANI (@ANI) January 16, 2024
पिछले दो दिनों से हवाई उड़ानें हो रहीं प्रभावित
दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे के चलते पिछले दो दिनों से हवाई उड़ानों में दिक्कतें आ रही हैं। यात्रियों की निगाहें उड़ानों की समय सारिणी पर टिकी हैं। आईजीआई हवाई अड्डे पर रविवार को 100 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित हुई थीं और कुछ समय के लिए रनवे भी बंद करना पड़ा था। यही हाल सोमवार को भी था। देशभर के हवाई अड्डों पर 350 फ्लाइट्स देरी से उड़ान भरी थीं और दिल्ली एयरपोर्ट पर 30 उड़ानें रद्द हो गई थीं।