Weather Today: आज से फरवरी महीने का दूसरा सप्ताह शुरू हो गया है। अपने मिजाज के मुताबिक पूरे उत्तर भारत के मौसम के मिजाज में तेजी बदलाव होता दिखाई दे रहा है। ठंड अब विदाई की ओर अग्रसर है। दिन में धूप निकलने के कारण धीरे-धीरे लोगों को ठंड से राहत मिल रही है, हालांकि रात के समय अभी भी तापमान में कमी देखी जा रही है। इसके साथ ही पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं के कारण तापमान में अभी भी उतार-चढ़ाव का दौर जारी है।
हालांकि मौसम विभाग (India Meteorological Department ) की माने तो ठंड अभी पूरी तरह से नहीं गई है और इस हफ्ते कई जगहों पर फिर से ठंड में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। एमआईडी के अनुसार उत्तर भारत के राज्यों में हवाएं एक बार फिर वापसी करेंगी और मौसम के तापमान में एक बार फिर कमी दर्ज की जा सकती है।
Daily Weather Video (English) Dated 05.02.2023
YouTube Link: https://t.co/YNJhN67Cst
---विज्ञापन---Facebook Link: https://t.co/aS8xklgOrA
— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 5, 2023
इस बीच पश्चिमी विक्षोभ के कारण रविवार को भी हिमालयी इलाकों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिली। इसी कड़ी में आज भी जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंशिक बर्फबारी और बारिश जारी रहने के आसार हैं।
बताया जा रहा है कि एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में दस्तक देगा। जिसके कारण 9 और 10 फरवरी को पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के साथ बारिश की संभावना बनती दिख रही है।
इसके साथ ही कुछ राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होने का आसार हैं। इसके अलावे आईएमडी (IMD) ने अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। दरअसल कोमोरिन क्षेत्र पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुतबाकि अगले दो दिनों तक गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की बर्फबारी और बारिश की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश की पहाड़ियों पर कुछ जगहों पर भी हिमपात के साथ बारिश के हो सकती है। वहीं दक्षिण तमिलनाडु, दक्षिण केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और असम के पूर्वी हिस्सों में बारिश के आसार हैं।