---विज्ञापन---

Weather Forecast: बर्फ से ढक गए पहाड़ी पर्यटन स्थल, जानिए कैसा रहने वाला है मौसम

IMD Weather Forecast: आईएमडी के पूर्वानुमान में कहा गया है कि आने वाले दिनों में पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश का मौसम बना रहेगा।

Edited By : Gaurav Pandey | Updated: Feb 5, 2024 21:33
Share :
Tourists enjoying fresh snowfall in Manali
मनाली में बर्फबारी का आनंद उठाते पर्यटक (एएनआई)

IMD Weather Forecast : इस बार पहाड़ों पर बर्फ देरी से जरूर गिरी लेकिन जब से इसका सिलसिला शुरू हुआ है तब से रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसकी वजह से उत्तर भारत के अधिकांश मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं फिर से तेज हुई हैं और हल्की बारिश भी हुई है। सोमवार को भी जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों पर बारिश या भारी बर्फबारी हुई। वहीं, अरुणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी देखने को मिली।

मैदान में हुई बारिश और पहाड़ों पर गिरी बर्फ

आईएमडी (भारतीय मौसम विज्ञान विभाग) ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अधिकांश स्थानों और पंजाब व पूर्वी राजस्थान में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिमी मध्य प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर ओले गिरे। सोमवार की सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। शाम के समय में चली ठंडी हवाओं से लोग ठिठुरते नजर आए। पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा में ऐसे ही हालात रहे।

View Of Anantnag City After Fresh snowfall

View Of Anantnag City After Fresh snowfall (ANI)

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

आने वाले दिनों में मौसम की स्थिति बात करें तो आईएमडी का पूर्वानुमान कहता है कि 6 फरवरी को पंजाब के अलग-अळग हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। आईएमडी ने कहा है कि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी अभी जारी रहेगी। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाके अभी बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं। पूर्वानुमान बताता है कि मैदानी इलाकों में अभी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है। अभी यह दौर जारी रहेगा।

देहरादून में बचाए गए बर्फ में फंस गए 25 लोग

उत्तराखंड के देहरादून में आने वाले चकराता पुलिस थाने के तहत त्यूनी मोटर मार्ग पर भारी बर्फबारी के चलते कई लोग फंस गए थे। सोमवार को राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) ने 25 लोगों को रेस्क्यू कर लिया। अधिकारियों के अनुसार रास्ते पर बहुत ज्यादा बर्फ होने की वजह से एसडीआरएफ के लिए वाहनों के साथ लोगों के पास पहुंचना संभव नहीं था। इसलिए उन्होंने पैदल जाने का फैसला लिया। एसडीआरएफ ने बचाए गए लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है।

बर्फ से ढक गए उत्तराखंड के कई पर्यटन स्थल

देश के सबसे ठंडे और पुराने तीर्थस्थल केदारनाथ में सोमवार को लगातार बर्फ गिरी। यह पूरा इलाका इस समय बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है। ऐसी ही स्थिति उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में स्थित सुरकंडा देवी हिल्स पर भी बन गई। बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब, वैली ऑफ फ्लावर्स, नंदा देवी नेशनल पार्क, गंगोत्री, यमुनोत्री और चकराता जैसे लोकप्रिय स्थान बर्फ से ढके हुए हैं। उल्लेखनीय है कि यहां घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए पुलिस की ओर से एडवायजरी भी जारी की गई है।

हिमाचल प्रदेश में बढ़ गई पर्यटकों की संख्या

बर्फबारी की शुरुआत होने के बाद से पहाड़ों की ओर पर्यटक रुख करने लगे हैं। हिमाचल प्रदेश के शिमला, कसोल, मनाली जैसी जगहों पर जमकर पर्यटक पहुंच रहे हैं और बर्फबारी का आनंद उठा रहे हैं। हालांकि, बहुत ज्यादा बर्फ होने की वजह से कई रास्ते बंद हो गए हैं। लेकिन इससे पर्यटकों के उत्साह पर कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है।

HISTORY

Written By

Gaurav Pandey

First published on: Feb 05, 2024 09:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें