---विज्ञापन---

देश

Weather Alert: इन राज्यों में 3 दिनों तक कहर बरपाएगी बारिश, जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

Weather Alert: इन दिनों मानसून अपने पूरे परवान पर है। कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है। इस बारिश जहां कई इलाकों में आम लोगों के साथ-साथ किसानों को राहत मिली है वहीं कई इलाकों में ये बारिश कहर ढा रही है। इस आसमानी आफत के कारण कई लोगों की जान भी चली गई […]

Author Edited By : Pankaj Mishra Updated: Aug 8, 2022 06:43
Aaj Ka Mausam

Weather Alert: इन दिनों मानसून अपने पूरे परवान पर है। कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है। इस बारिश जहां कई इलाकों में आम लोगों के साथ-साथ किसानों को राहत मिली है वहीं कई इलाकों में ये बारिश कहर ढा रही है। इस आसमानी आफत के कारण कई लोगों की जान भी चली गई है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने एक बार फिर अगले तीन दिनों तक कई राज्यों में तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी के मुताबिक गुजरात, छत्तीसगढ़, गोवा, कोंकण, मराठवाड़ा, विदर्भ, तेलंगाना, तटीय और उत्तरी कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल समेत कई राज्यों में 10 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है। इस सिलसिले में एमआईडी का अलर्ट भी जारी किया गया है। प्रभावित इलाके के लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

---विज्ञापन---

इस बीच मौसम विभाग ने आज जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर के कारण ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में आज से 10 अगस्त तक अच्छी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट में मछुआरों से 11 अगस्त तक समुद्र में न जाने की अपील की गई है। जो लोग गहरे समुद्र में पहले से जा चुके हैं, उन्हें आज रात तक वापस लौटने के लिए कहा गया है।

---विज्ञापन---

इसी कड़ी में आज भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार हैं। एमआईडी के मुताबिक दिल्ली में भी बारिश का पूर्वानुमान है। आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में बारिश हो रही हैं। उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आज से अगले दो-तीन दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा में 9 अगस्त के तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं मध्य प्रदेश और सौराष्ट्र में 8 और 9 अगस्त को तेज बारिश होने की संभावना है। जबकि छत्तीसगढ़ और विदर्भ में आज से 9 अगस्त के बीच भारी बारिश के आसार हैं। वहीं तेलंगाना, तटीय और उत्तरी कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और केरल में 9 अगस्त तक बारिश का अलर्ट है।

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) स्काईमेट वेदर के मौसम विज्ञानी महेश पलावत के मुताबिक मानसूनी गर्त इन दिनों मध्य भारत में पहुंच गई है। इस वजह से अभी उत्तर भारत में बारिश की संभावना कम है।

First published on: Aug 08, 2022 06:43 AM

संबंधित खबरें