Weather Alert: मानसून ने पूरे भारत में रफ्तार पकड़ ली है और इन दिनों देश के कई इलाकों में लगातार भारी बारिश हो रही है। इस बारिश की वजह से कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं तो कई राज्यों में किसानों को राहत मिली है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने जुलाई की तरह अगस्त और सितंबर में भी भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने आज भी कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। एमआईडी के मुताबिक आज से 9 अगस्त तक पश्चिम और मध्य भारत में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। लगातार भारी बारिश की आशंका को देखते हुए पूरे मध्य और पश्चिम भारत के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर के कारण ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में आज से 10 अगस्त तक अच्छी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट में मछुआरों से 11 अगस्त तक समुद्र में न जाने की अपील की गई है। जो लोग गहरे समुद्र में पहले से जा चुके हैं, उन्हें आज रात तक वापस लौटने के लिए कहा गया है।
इनमें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, तेलंगाना, और ओडिशा शाामिल हैं।
इसी कड़ी में आज भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार हैं। एमआईडी के मुताबिक दिल्ली में भी बारिश का पूर्वानुमान है। आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में बारिश हो रही हैं। उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आज से अगले दो-तीन दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा में 9 अगस्त के तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं मध्य प्रदेश और सौराष्ट्र में 8 और 9 अगस्त को तेज बारिश होने की संभावना है। जबकि छत्तीसगढ़ और विदर्भ में आज से 9 अगस्त के बीच भारी बारिश के आसार हैं। वहीं तेलंगाना, तटीय और उत्तरी कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और केरल में 9 अगस्त तक बारिश का अलर्ट है।
IMD के अनुसार पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आज भी तेज बारिश होने की संभावना है। े
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) स्काईमेट वेदर के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, शेष उत्तर पूर्व भारत, बिहार के शेष हिस्सों, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी राजस्थान, रायलसीमा, कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। दिल्ली, गुजरात, गंगीय पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में पश्चिमी राजस्थान में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।
गौरतलब है कि एक सप्ताह में सावन विदा होने वाला है लेकिन कई इलाकों में अभी भी लोगों के मुसलाधार बारिश का इंतजार है। हालांकि, भादव महीने में भी बारिश होती है। वैसे भी मौसम विभाग ने इस बार अगस्त और सितंबर महीने में बारिश की संभावना जताई है। यह पहला मौका नहीं है जब अगस्त और सितंबर में तेज बारिश की बात कही गई है। इससे पहले भी अगस्त और सितंबर महीने में तेज बारिश होती रही है।