Aaj Ka Mausam: पहाड़ी राज्यों में हो रहे हिमपात और बारिश के कारण मैदानी इलाकों में भी पारा लुढ़कने लगा है। दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर और मध्य भारत में सुबह-शाम के वक्त लोगों को ठिठुरन महसूस होने लगी है। तमाम जगहों पर तापमान में गिरावट देखी जा रही है। कई जगहों पर सुबह के समय धुंध छाई रहती है। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन से चार दिनों में कई इलाकों में तापमान में अचानाक गिरावट दर्ज की जा सकती है।
इस बीच मौसम विभाग ने आज भी पहाड़ी इलाकों में हिमपात के साथ-साथ बारिश की उम्मीद जताई है। एमआईडी के मुताबिक आज गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में बर्फबारी के साथ-साथ वर्षा भी हो सकती है। गौरतलब है कि इन इलाकों पिछले कई दिनों से जारी छिटपुट बर्फबारी और बारिश के कारण पूरे इलाके में तापमान के में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। जिससे पारा लुढ़कर शून्य के भी नीचे माइनस में पहुंच गया है। लिहाजा इन इलाकों में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इसके साथ ही पहाड़ों पर हो रहे बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है। मैदानी राज्यों में ठंड बढ़ने लगी है। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर, मध्य भारत समेत देश के कई हिस्सों में तापमान में लगातार कमी देखी जा रही है । IMD के अनुसार पर्वतीय क्षेत्रों से आ रही सर्द हवाओं के कारण पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों में ठंड बढ़ी है और आने वाले दिनों में सर्दी के और बढ़ने की पूरी संभावना है।
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है। हालांकि सूर्य देव के अस्त होने के बाद ठंड और बढ़ने की संभावना है। फिलहाल इन इलाकों में कोहरे के आसार नहीं हैं।
दक्षिण के कई राज्यों में अभी भी बारिश का दौर जारी है। इसी कड़ी में मौसम विभाग ने आज भी तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल, पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह समेत कई जगहों पर बारिश का संभावना जताया है।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर एक ताजा चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उभरने की संभावना है। इससे आसपास के इलाके के मौसम में बदलाव आएगा। साथ ही एमआईडी का कहना है कि अगले चार से पांच दिनों में ओडिशा के न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री तक की कमी आएगी।
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक दक्षिण अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, गोवा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है। देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा।