Weather Alert: इन दिनों भादो महीना चल रहा है। सावन की तरह भादो के महीने में भी देश के अलग-अलग इलाकों में जमकर बारिश हो रही है। इसी कड़ी में मौसम विभाग ने आज भी कई इलाकों में बारिश की संभावना जताया है।
मौसम विभाग के अनुसार आज भी मध्य प्रदेश, विदर्भ, कोंकण और गोवा में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और गुजरात के कई इलाकों में बारिश के आसार हैं।
बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर की वजह से पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश के इलाके में 18 व19 अगस्त को बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने मछुआरों से ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश के तटों पर 15 अगस्त को और गोवा, महाराष्ट्र और दक्षिणी गुजरात में 17 अगस्त के बीच नहीं जाने की अपील की है।
The depression over East Madhya Pradesh and adjoining Chhattisgarh about 80 km west of Pendra Road (Chhattisgarh). To continue to move west-northwestwards and weaken gradually during next 12 hours. pic.twitter.com/ItUbdQ5Jic
---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 15, 2022
इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के कई इलाकों में 18 अगस्त को वर्षा होने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आज भी बारिश हो सकती है।
(i) Depression over Northwest Chhattisgarh and adjoining East Madhya Pradesh.
(ii) Active monsoon conditions over Madhya Pradesh, Rajasthan, Gujarat and north Maharashtra during next 2 days and rainfall decrease thereafter. pic.twitter.com/wlnBSVVwF9— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 15, 2022
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक ओडिशा और उत्तरी छत्तीसगढ़ के आसपास के हिस्सों पर बना डिप्रेशन पश्चिमी उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया। यह अब उत्तरी छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्रों पर है। उत्तर-पश्चिम अरब सागर पर निम्न दबाव का क्षेत्र बना है। मानसून ट्रप बीकानेर, कोटा, सागर, उत्तरी छत्तीसगढ़ पर बने डिप्रेशन केंद्र से गुजरती हुई बालासोर और बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है।