New Vande Bharat Trains: वंदे भारत एक्सप्रेस अब ब्लू की जगह भगवा और सफेद की जगह भूरे रंग में दिखेगी। शनिवार को चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंचे थे। इस दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के नए लुक का खुलासा किया गया। बता दें कि ICF में ट्रेन का निर्माण किया जाता है।
केंद्रीय मंत्री के ICF में नई वंदे भारत ट्रेन का निरीक्षण करने का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नई वंदे भारत ट्रेन भगवा और भूरे रंग में नजर आ रही है। रंग में बदलाव के बारे में पूछे जाने पर वैष्णव ने जवाब दिया कि नया रंग ‘तिरंगा’ से प्रेरित है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान, पबजी और प्यार; आखिर चार बच्चों की मां ने ब्वॉयफ्रेंड के लिए कैसे लांघी भारत-पाक की ‘सीमा’?
Inspected Vande Bharat train production at ICF, Chennai. pic.twitter.com/9RXmL5q9zR
---विज्ञापन---— Ashwini Vaishnaw (मोदी का परिवार) (@AshwiniVaishnaw) July 8, 2023
नई वंदे भारत ट्रेन इसी महीने शुरू होगी!
सूत्रों के अनुसार, निर्माण प्रक्रिया को सावधानीपूर्वक पूरा कर लिया गया है। निर्माण के दौरान यह सुनिश्चित किया गया है कि ट्रेन उच्चतम गुणवत्ता मानकों को पूरा करती है। सूत्र का कहना है कि नए रंग की वंदे भारत ट्रेन इस महीने के अंत में शुरू होने की उम्मीद है।
वंदे भारत एक्सप्रेस में अब तक 25 संशोधन
वंदे भारत ट्रेनों के निरीक्षण के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि फील्ड यूनिट से जरूरी फीडबैक मिलने के बाद वंदे भारत ट्रेन में अब तक 25 संशोधन किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा, “फील्ड यूनिट से हमें जो भी फीडबैक मिल रहा है, हम उसे मौजूदा बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए शामिल कर रहे हैं।”
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें