---विज्ञापन---

सिर्फ 14 मिनट में क्लीन होगी वंदे भारत, एक अक्टूबर से लागू होगा चमत्कारी प्लान

Vande Bharat train will be cleaned in just 14 minutes: भारतीय रेलवे आने वाली एक अक्टूबर से वंदे भारत ट्रेनों की तेज गति से सफाई के लिए ‘चमत्कारी 14 मिनट’ की अवधारणा अपना रहा है। इसकी शुरुआत 29 वंदे भारत ट्रेन से देशभर में स्थित उनसे संबंधित डेस्टिनेशन स्टेशनों से होगी। इसकी औपचारिक शुरुआत रेल […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 1, 2023 00:18
Share :
सिर्फ 14 मिनट में क्लीन होगी वंदे भारत, एक अक्टूबर से लागू होगा चमत्कारी प्लान

Vande Bharat train will be cleaned in just 14 minutes: भारतीय रेलवे आने वाली एक अक्टूबर से वंदे भारत ट्रेनों की तेज गति से सफाई के लिए ‘चमत्कारी 14 मिनट’ की अवधारणा अपना रहा है। इसकी शुरुआत 29 वंदे भारत ट्रेन से देशभर में स्थित उनसे संबंधित डेस्टिनेशन स्टेशनों से होगी। इसकी औपचारिक शुरुआत रेल मंत्री अश्विनी वैष्वण दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन से करेंगे। वैष्णव ने ‘चमत्कारी 14 मिनट’ में ट्रेनों की सफाई को लेकर कहा कि समय पालन में सुधार की पहल के तहत वंदेभारत ट्रेन की सफाई 14 मिनट में की जाएगी।

अभी लगते हैं 45 मिनट ट्रेन की सफाई करने में

न्यूज वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, रेलवे अधिकारी ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में सफाई प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना है। साथ ही उन्हें और अधिक कुशल बनाना है, ताकि ट्रेनें रिकॉर्ड समय में अपनी अगली यात्रा के लिए तैयार हों। “अभी तक वंदे भारत ट्रेन को साफ करने में लगभग 45 मिनट लगते हैं। अब हम अधिक सुव्यवस्थित वर्कफ्लो पर विचार कर रहे हैं, जहां प्रति कोच तीन सफाई कर्मचारी सही तालमेल के साथ काम करेंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ट्रेन केवल 14 मिनट में साफ और तैयार हो जाए। अधिकारी ने आगे कहा कि नया तरीका यह सुनिश्चित करेगा कि प्रयास में कोई दोहराव न हो और प्रक्रिया 100% कुशल हो।

---विज्ञापन---

जापान का 7 मिनट का प्लान दुनिया में है प्रसिद्ध

आपको बता दें कि जापान का अपनी बुलेट ट्रेनों की सफाई का “7 मिनट का चमत्कार” विश्व स्तर पर प्रसिद्ध है। जापान में बुलेट ट्रेनों की सेवाओं को समय की पाबंदी के लिए जाना जाता है। जापान में सफाई कर्मचारियों ने केवल 7 मिनट में बुलेट ट्रेन की सफाई करने का “चमत्कार” कर दिखाया। इसी के साथ भारत भी अपनी ट्रेनों को जापान की तर्ज पर 14 मिनट में साफ करेगा।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 01, 2023 12:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें