---विज्ञापन---

देश

जम्मू-श्रीनगर के बीच पहली नई वंदे भारत शुरू, जानें किराए से लेकर टाइमिंग तक हर डिटेल

कश्मीर के लिए एक और नई वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू हो गई है। आपको बता दें, यह कटरा और श्रीनगर जाएगी। इसमें आधुनिक सुविधाएं और एडवांस हीटिंग सिस्टम शामिल हैं।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Apr 15, 2025 08:42
Vande Bharat Train
Vande Bharat Train

श्री माता वैष्णो देवी कटरा और श्रीनगर के बीच संपर्क बढ़ाने के लिए एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा शुरू की गई है। यह ट्रेन हाल ही में बनी उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक पर चलेगी, जिससे दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा। इस सेवा से कश्मीर घाटी में पर्यटन और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस

कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस एक महत्वपूर्ण नई रेल सेवा है जो श्री माता वैष्णो देवी कटरा को श्रीनगर से जोड़ेगी, जो कश्मीर घाटी के लिए पहली सेमी हाई स्पीड रेलगाड़ी होगी। यह ट्रेन उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (USBRL) पर चलेगी, जो श्री माता वैष्णो देवी कटरा (SVDK) और श्रीनगर के बीच 150 किमी से ज्यादा की दूरी लगभग 2 घंटे 30 मिनट में तय करेगी। इस सेवा से यात्रा में कुशलता बढ़ेगी तथा लगभग 150 किमी की दूरी तय करने में लगने वाला समय लगभग 2.5 से 3 घंटे तक कम हो जाएगा। इस ट्रेन का कमर्शियल ऑपरेशन फरवरी 2025 में शुरू होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अप्रैल महीने में इसका उद्घाटन करेंगे। हाल ही में ट्रायल रन ने ट्रेन की क्षमताओं का प्रदर्शन किया है, सफलतापूर्वक मार्ग को कवर किया है और ठंडे मौसम के लिए डिजाइन की गई इसकी एडवांस फीचर को दिखाया है। यह ट्रेन उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (USBRL) पर चलेगी और रियासी और बनिहाल जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।

---विज्ञापन---

ट्रेन सेवा की लॉन्च डेट और समय-सीमा

कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस 19 अप्रैल, 2025 को शुरू होगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन करने की उम्मीद है।

टाइमलाइन और डिटेल्स

ट्रायल रन- 24 और 25 जनवरी, 2025 को आयोजित इस ट्रेन ने सभी जरूरी टेस्ट को सफलतापूर्वक पास कर लिया है, जिसमें रेलवे सेफ्टी कमिश्नर की निगरानी में फाइनल टेस्ट भी शामिल है।

---विज्ञापन---

उद्घाटन योजना- प्रधानमंत्री कटरा रेलवे स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, इसके बाद वे चेनाब ब्रिज सहित प्रमुख स्थानों का दौरा करेंगे, जो दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है।

सर्विस डिस्क्रिप्शन- यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी और कटरा और श्रीनगर के बीच 150 किमी से अधिक की दूरी लगभग 2.5 घंटे में तय करेगी।

ट्रेन का पूरा रूट और स्टॉपेज

जम्मू से श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस श्री माता वैष्णो देवी कटरा (एसवीडीके) और श्रीनगर के बीच चलने वाली इस ट्रेन से इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

टिकट प्राइसिंग

हालांकि, टिकट की वास्तविक कीमतें अभी तय नहीं हुई हैं, लेकिन अनुमान है कि किराया इस प्रकार होगा-

  • एसी चेयर कार- 1,500-1,600
  • एग्जीक्यूटिव चेयर कार- 2,200-2,500

ये कीमतें इस नई सेवा के साथ अपेक्षित शानदार यात्रा अनुभव को दिखाती हैं। इस ट्रेन से क्षेत्र में पर्यटन और आर्थिक गतिविधि को बढ़ावा मिलने की काफी उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- Breaking News: पुंछ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Apr 15, 2025 08:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें