UPSC Engineering Services Final Exam Result 2023 Released : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (UPSC ESE) 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है, जिन लोगों ने परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि मेंस परीक्षा जून 2023 में हुई थी, और जिसके बाद सितंबर-नवंबर 2023 में इंटरव्यू किए गए।
यह भी पढ़ें- स्कूली किताबों में पढ़ाए जा सकते हैं रामायण-महाभारत, NCERT पैनल ने की सिफारिश
ऐसे चेक करें रिजल्ट
जिन अभ्यर्थियों ने यूपीएससी की यह परीक्षा दी है, उनके लिए हम कुछ स्टेप्स बताने जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके आप अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर पाएंगे।
1. सबसे पहले आपको UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।
2. होमपेज पर दिख रहे UPSC ESE फाइनल रिजल्ट 2023 लिंक पर जाएं और उस पर क्लिक करें।
3. रिजल्ट पर क्लिक करने के बाद एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी,जिसमें उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
4. इसके बाद आप पेज को डाउनलोड करें और एक हार्ड कॉपी अपने सिस्टम में सेव कर लें।
बता दें कि विभिन्न विषयों के तहत नियुक्ति के लिए कुल 401 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई, जिनमें से सिविल इंजीनियरिंग के लिए 178, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए 46, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए 64 और इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के लिए 113 हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel
UPSC ESE योग्यता के मानदंड 2023-24
बता दें कि आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को यूपीएससी ईएसई आयु सीमा मानदंड को पूरा करना होगा। यूपीएससी ईएसई पदों के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों की आयु निर्धारित तिथि के अनुसार 21-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी की आयु 1 जनवरी 2024 को 21 वर्ष होनी चाहिए और 30 वर्ष नहीं होनी चाहिए, अर्थात उसका जन्म 2 जनवरी 1994 से पहले और 1 जनवरी 2003 के बाद नहीं होना चाहिए।