Upendra singh rawat profile: उपेंद्र सिंह रावत को कथित अश्वलील वीडियो के चलते अपनी लोकसभा उम्मीदवारी छोड़नी पड़ी है। 2 मार्च को बीजेपी द्वारा जारी लोकसभा चुनाव की पहली लिस्ट में उन्हें उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से उम्मीदवार बनाया गया था। उपेंद्र सिंह वर्तमान में बाराबंकी लोकसभा सीट से बीजेपी के जीते हुए सांसद हैं। साल 2019 में उन्होंने बाराबंकी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राम सागर रावत को 535594 मतों से हराया था।
53- बाराबंकी लोकसभा से पुनः लोकसभा प्रत्याशी बनाकर विश्वास जताने के लिए भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व का एवं समस्त क्षेत्रवासियों का हार्दिक आभार।
बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र के समस्त
1/2 pic.twitter.com/PvrgAAHBkn---विज्ञापन---— Upendra Singh Rawat (@upendrasinghMP) March 2, 2024
विधानसभा में रहे, कई सरकारी समितियों के सदस्य
उपेंद्र सिंह रावत साल 2017 से 2019 तक विधानसभा सदस्य भी रहे हैं। वहीं, साल 2019 से वह अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कल्याण संबंधी समिति और कार्मिक, लोक शिकायत, कानून और न्याय पर स्थायी समिति के सदस्य हैं। अब उनके कथित अश्लील वीडियो के वायरल होने के बाद बाराबंकी का सियासी पारा बढ़ा हुआ है। इस वीडियो में वह किसी विदेशी महिला के साथ दिख रहे हैं।
पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस बाराबंकी में आयोजित प्रेस वार्ता में ‘‘विकसित भारत मोदी की गारंटी’’ अभियान के तहत सुझाव पेटी और मिस्ड कॉल नंबर 9090902024 को लॉन्च किया। इस अभियान के जरिए हर आम व्यक्ति के सुझाव लेना है प्रेस वार्ता में बताया कि जिले में
1/3 pic.twitter.com/El9Dqh7wBp— Upendra Singh Rawat (@upendrasinghMP) March 2, 2024
सोशल मीडिया पर एक्टिव
उपेंद्र सिंह रावत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। लगातार नरेंद्र मोदी और अपनी संसदीय क्षेत्र के कार्यक्रमों को इंटरनेट पर पोस्ट करते हैं। वायरल वीडियो को लेकर उन्होंने बाराबंकी पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है। उपेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि वह डीपफेक का शिकार हुए हैं। किसी ने उनके खिलाफ साजिश कर यह वीडियो वायरल किया है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले की जांच होने और निर्दोष साबित होने तक अपने सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे।
बाराबंकी और लखनऊ से की पढ़ाई
उपेंद्र सिंह रावत का जन्म 17 जनवरी 1969 में बाराबंकी में हुआ था। उनकी स्कूली शिक्षा बाराबंकी में हुई। उन्होंने जेएनपीजे कॉलेज, बाराबंकी से समाजशास्त्र में एमए किया है। वहीं, डीएवी महाविद्यालय, लखनऊ से एलएलबी की डिग्री ली है। उनकी पत्नी का नाम उर्मिला देवी है और उनका एक बेटा है। चुनावी हलफनामे में उनका स्थायी पता बरुवा मजरे वहाबपुर, राम नगर, जिला बाराबंकी दर्ज है। फिलहाल वह बीकेएस मार्ग, नई दिल्ली में रहते हैं। उनके पिता का नाम राजकुंवर और मां का नाम उर्मिला देवी है।
ये भी पढ़ें: कथित अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद उपेंद्र सिंह रावत का चुनाव लड़ने से इनकार