---विज्ञापन---

Union Budget 2023: बजट पेश होने से पहले मंत्रालय पहुंचे वित्त राज्य मंत्री कराड, बोले- अन्य देशों की तुलना में हमारी अर्थव्यवस्था अच्छी है

Union Budget 2023: मोदी सरकार 2.0 के आखिरी बजट पेश होने के थोड़ी देर पहले वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड मंत्रालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आम जनता को क्या मिलेगा, ये आपको सुबह 11 बजे पता चल जाएगा। मैं फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। डॉक्टर बी कराड ने कहा कि देश ने […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Feb 1, 2023 12:42
Share :
union budget 2023

Union Budget 2023: मोदी सरकार 2.0 के आखिरी बजट पेश होने के थोड़ी देर पहले वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड मंत्रालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आम जनता को क्या मिलेगा, ये आपको सुबह 11 बजे पता चल जाएगा। मैं फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं।

डॉक्टर बी कराड ने कहा कि देश ने कोविड से अच्छी रिकवरी की है। आर्थिक सर्वेक्षण को देखें तो सभी क्षेत्रों में प्रगति हो रही है। अन्य देशों की तुलना में हमारी अर्थव्यवस्था अच्छी है। 2014 में जब पीएम ने शपथ ली थी तब भारत (अर्थव्यवस्था के लिहाज से) 10वें स्थान पर था, आज 5वें स्थान पर है

---विज्ञापन---

और पढ़िएइस टीम ने तैयार किया बजट, 10 दिन घर-परिवार से रहते हैं दूर

भागवत कराड ने बताया कि आज सुबह 11 बजे वित्त मंत्री संसद में बजट पेश करेंगी। उससे पहले उनके नेतृत्व में मेरे सहयोगी पंकज चौधरी और सचिव सुबह 9 बजे राष्ट्रपति से मिलेंगे। सुबह 10 बजे पीएम मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक भी होगी।

और पढ़िएसंसद में बजट पेश कर रही हैं निर्मला सीतारमण, बोलीं- सिगरेट पर बढ़ी कस्टम ड्यूटी

पंकज चौधरी बोले- हर वर्ग के उम्मीदों पर उतरेंगे खरा

वहीं पकंज चौधरी ने कहा कि समाज के हर वर्ग की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे। मोदी सरकार ने हमेशा देश की जनता के हित में काम किया है।

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आज अपना पांचवां बजट पेश करेंगी। इस साल का बजट खास है। ये बजट 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार 2.0 का आखिरी पूर्ण बजट है। उम्मीद है कि सरकार वैश्विक आर्थिक मंदी (Global Economic Downturn) के बीच अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए कुछ सुधारों और पहलों की घोषणा कर सकती है।

और पढ़िएदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Feb 01, 2023 08:53 AM
संबंधित खबरें